Viral Video: सना जावेद को देख फैंस ने लगाए 'सानिया मिर्जा' के नारे, पति शोएब मलिक को चीयर करने स्टेडियम पहुंची थीं एक्ट्रेस
Sana Javed and Sania Mirza: पाकिस्तान में PSL चल रहा है. इस दौरान सना जावेद अपने पति और क्रिकेटर शोएब मलिक को सपोर्ट करने पहुंची थीं. ऐसे में कुछ लोगों ने सना को 'सानिया मिर्जा' बोलकर चिढ़ाया.

Sana Javed Teased by Audience: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने पिछले महीने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की. उनकी ये शादी चर्चा का विषय बनी रही. सना शोएब की तीसरी वाइफ हैं और उनसे पहले सानिया मिर्जा वाइफ थीं जिनसे उनका तलाक हो गया है.
इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) चल रहा है जिसमें शोएब भी खेल रहे हैं. सना अक्सर उनका मैच देखने स्टेडियम पहुंच जाती हैं. इसी दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दर्शक उन्हें देखकर 'सानिया मिर्जा' चिल्लाने लगते हैं.
View this post on Instagram
'सानिया मिर्जा' बोलकर चिढ़ाया
इंस्टेंट बॉलीवुड ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शोएब मलिक की वाइफ सना जावेद स्टेज से उतर रही हैं और तभी करीब बैठे दर्शक उन्हें देखकर 'सानिया मिर्जा' चिल्लाने लगते हैं. ऐसे में सना के चेहरे के एक्सप्रेशन्स बदल जाते हैं.
'सानिया मिर्जा' के नाम पर चिढ़ीं शोएब मलिक की वाइफ
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे ही सभी सानिया मिर्जा का नाम चिल्लाकर लेने लगे तो सना जावेद के चेहरे का हाव-भाव बदल गए. इस वीडियो पर फैंस जमकर चुटकी ले रहे हैं. एक फैन ने कहा- 'काम ऐसा करो इंडिया पाकिस्तान मिलकर गाली दे.' एक दूसरे फैन ने कमेंट किया-'फाइनली इंडिया और पाकिस्तान एक टीम है.'
View this post on Instagram
18 जनवरी को हुई थी सना-शोएब की शादी
शोएब मलिक ने 18 जनवरी को कराची में सना जावेद से शादी की थी. 20 जनवरी को कपल ने इसी अनाउंसमेंट की और तभी इस बात का भी खुलासा हुआ कि शोएब और सानिया मिर्जा का तलाक हो गया है. साल 2010 में सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से शादी की थी जिनसे उन्हें एक बेटा भी है जो सानिया मिर्जा के पास है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

