Sargam Kaushal Mrs world:क्या अजीब इत्तफाक है कि देश के लिए 'मिस यूनिवर्स' (Miss Universe) का खिताब जीतने वाली सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)ने एक फिल्म में कॉलेज लेक्चरर का किरदार निभाया था और उन्हें देखकर विश्व सुंदरियों में शुमार होने के सपने देखने वाली जम्मू की सरगम कौशल (Sargam Kaushal)ने एक स्कूल में अंग्रेजी साहित्य की टिचर के तौर पर काम करते हुए 'मिसेज वर्ल्ड' का खिताब अपने नाम कर लिया.
21 साल में पहले जब ये खिताब मॉडल- एक्ट्रेस अदिति गोवित्रिकर (Aditi Govitrikar)के सिर पर सजकर भारत आया था, तब सरगम बमुश्किल 11 साल की रही होंगी. उस समय उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि दूसरी बार भारत में ये खिताब लाने का श्रेय उनके खाते में जाएगा.
सरगम ने शेयर की ये बात
सरगम ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान बताया कि, वह जब बहुत छोटी थीं, तब उनके पिता उनसे सुष्मिता सेन जैसा बनने के लिए कहते थे. सरगम के पिता ने उन्हें सुष्मिता सेन का एक फोटो लाकर भी दिया था, जिसमें वो 'यूनिवर्स ब्यूटी' का ताज पहने नजर आ रही थीं. सरगन के पिता ने उनसे ताज पहनी सुष्मिता का एक स्केच बनाने के लिए भी कहा था. सरगम ने आगे बताया कि,''उनके पिता चाहते थे कि एक दिन वो भी इसी तरह का ताज पहनें. ऐसा लगता है कि सुष्मिता के उस स्केच की लकीरों ने सरगम के भाग्य में विश्व प्रतियोगिता जीतने की लकीरें खीच दीं और वो अपने पिता का सपना पूरा कर पाईं''
सरगम ने शेयर की दिल की बात
भारतीय नौसेना में अधिकारी आदित्य मनोहर शर्मा (Aditya Manohar Sharma)की पत्नी सरगम का कहना है कि एक नौसैनिक की पत्नी होने के नाते इस बार देश का गौरव बढ़ाने की अपने हिस्से की जिम्मेदारी उन्होंने खुद निभाई. कहती हैं, ''आमतौर पर सैनिकों की पत्नियां भी छिपी हुई सैनिक ही होती हैं, जो पर्दे के पीछे बहुत से काम करती हैं, लेकिन मैंने आगे बढ़कर मोर्चा संभाला और देश का गौरव बढ़ाई. इस पूरे सफर में मेरे पति पूरी मजबूती से मेरे साथ खड़े रहे.''
सरगम ने क्या पहले कभी देश से बाहर नहीं गई थी?
सबसे मजे की बात देखिए कि पूरी दुनिया में सबसे सुंदर विवाहित महिला करार दी गई सरगम इससे पहले कभी देश से बाहर नहीं गई थीं. ''मिसेज इंडिया'' का खिताब जीतने के बाद जब वह ''मिसेज वर्ल्ड'' कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका रवाना हुईं तो उन्होंने पहली बार देश से बाहर कदम रखा. सरगम ने आगे कहा, '' कॉम्पिटिशन में भारत का रिप्रेजेंट करने के लिए जाना मेरी पहली विदेश यात्रा थी और वो भी अकेले, लेकिन मैं पूरे भारत की महिलाओं को अपने दिल में अपने साथ ले गई थी.''
सरगम ने कॉम्पिटिशन के दौरान ये ड्रेस पहनी थी
भारत की बेटी होने का यही जज्बा उनके भीतर जीतने की ललक बढ़ाता रहा. सरगम ने कहती हैं कि उनकी यह यात्रा भारतीय महिलाओं के सशक्तीकरण, ताकत की कहानी सुनाती है.उन्होंने कॉम्पिटिशन के दौरान वहीं ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी थी, जो कश्मीर की ग्रामीण महिलाओं ने बुनी थीं और ये वो महिलोओं ने ड्रेस बुनी थी,जिनके पति हिंसा की भेंट चढ़ गए थे.
सरगम की शादी कब हुई ?
अगर उनकी पर्सनल लाइफ के बारें में बात करें तो, 17 सितंबर 1990 को जम्मू में जन्मी सरगम कौशल के पिता जीएस कौशल (GS Kaushal) जो बैंक ऑफ इंडिया में मुख्य प्रबंधक पद पर काम करते हैं. सरगम की मां का नाम मीना कौशल (Meena Kaushal) है और उनका भाई मंथन कौशल (Manthan Kaushal)उनसे सात साल छोटा है. सरगम की मुकालात आदित्य मनोहर शर्मा से 2015 में हुई और 2018 में इन दोनों ने शादी कर ली.
सरगम ने पढ़ाई कहां से की हैं?
वहीं सरगम पढाई की बात करें तो,सरगम ने जम्मू के प्रजेंटेशन कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से स्कूली पढ़ाई करने के बाद वुमेंस कॉलेज से ग्रेजूएशन (graduation)की पढ़ाई पूरी की हैं. जिसके बाद जम्मू विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजूएशन (post graduation)की पढ़ाई की. उन्होंने जम्मू के सरकारी बीएड कॉलेज से बीएड (B.Ed)किया और केसी इंटरनेशनल स्कूल में अंग्रेजी साहित्य की टिचर के तौर पर अपना करियर शुरू किया. जल्द ही उन्होंने एक मॉडल के तौर पर ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रख दिया है.
सरगम की हाइट कितनी है?
पांच फीट आठ इंच लंबी सरगम ने इस साल जून में ''मिसेज इंडिया वर्ल्ड'' का खिताब जीता और उसी के आधार पर उन्होंने अमेरिका में ''मिसेज वर्ल्ड'' (Mrs world)कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया.सरगम का दुनिया की 63 सुंदरियों को हराकर ''मिसेज वर्ल्ड'' (Mrs world)का खिताब जीतना एक बार फिर ये साबित करता है कि इनसान अगर दिल से किसी चीज को पाने की ख्वाहिश करे तो पूरी कायनात उसे वह चीज दिलाने में मदद करती है, जरूरत होती है तो बस मेहनत और जज्बे की.
ये भी पढ़े:Chalapathi Rao Death: साउथ के दिग्गज एक्टर चलपति राव का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत