Johnny Depp Appearance At MTV’s Video Music Awards: हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) और उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड (Amber Heard) के बीच मानहानि का केस पिछले कुछ महीनों में दुनिया के सबसे चर्चित मुद्दो में शामिल रहा. अब एक्टर इससे निकल कर अपने करियर पर एक बार फिर से फोकस कर रहे हैं. रविवार को एमटीवी के वीडियो म्यूजिक अवार्ड्स (MTV’s Video Music Awards) में अचानक हुई उनकी एंट्री ने हर की को चौंका दिया. उन्होंने अंतरिक्ष यात्री के रूप में इस अवॉर्ड फंक्शन में एंट्री ली.
जॉनी डेप की म्यूजिक अवॉर्ड फंक्शन में सरप्राइज एंट्री:
जॉनी डेप ने हवा में उड़ते हुए इस अवॉर्ड फंक्शन में एंट्री ली. उन्होंने अंतरिक्ष यात्री की पोशक पहन रखी थी और हैलमेट से उनका फेस पूरी तरह से कवर दिखा. वो इस फंक्शन में जमकर मचाक भी करते नजर आएं. लाइव शो के दौरान उन्होंने ने कहा, 'मुझे काम की जरूरत थी.' जॉनी के इन मजाक पर वहां मौजूद सभी दर्शक जमकर तालियां बजाने लगे.
पूर्व पत्नी ने लगाया था शारीरिक शोषण का आरोप:
बता दें, जून में डेप ने अपनी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के साथ हुई कानूनी लड़ाई में जीत हासिल की थी. एम्बर ने उन पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था. डेप ने उन्हें या किसी अन्य महिला को मारने से इनकार किया था और अपने ओर से पूरी सफाई पेश की थी.
दो साल पहले, डेप सन टैब्लॉइड के खिलाफ ब्रिटेन में एक मानहानि का मुकदमा हार गए थे, जिसने उन्हें वाइफ बीटर कहा था. लंदन उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश ने फैसला सुनाते हुए कहा था कि डेप ने हर्ड पर बार-बार हमला किया था. इसके बाद डेप की इमेज पर बट्टा लग गया था जिसके चलते उन्हें 'हैरी पॉटर', 'स्पिन ऑफ़ जैसी फिल्मों से हाथ धोना पड़ गया था. बड़े पैमाने पर हॉलीवुड से उनका बायकॉट हो गया था.
जेफ बेक के साथ म्यूजिक कॉन्सर्ट करते नजर आए डेप
अमेरिकी अदालत में अपनी जीत के बाद डेप (Johnny Depp) एक बार फिर से अपना करियर शुरू कर रहे हैं. हाल ही में वो जेफ बेक के साथ म्यूजिक कॉन्सर्ट करते नजर आए. इसके अलावा वो एक बायोग्राफी फिल्म का भी निर्देशन करने जा रहे हैं. अभिनेता फ्रांसीसी फिल्म जीन डू बैरी में किंग लुई XV की भूमिका निभाने नजर आएंगे.
ये भी पढें: