पॉप सिंगर Shakira को हो सकती है जेल, इस मामले में करोड़ों की चोरी का लगा है आरोप
Shakira: पॉप सिंगर शकीरा पर टैक्स चोरी करने का आरोप लगा है. जिसकी वजह से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं.
Shakira Tax Case: पॉप सिंगर शकीरा (Shakira) मुश्किल में फंस गई हैं. शकीरा पर टैक्स चोरी करने का आरोप लगा है. जिसकी वजह से उन्हें जेल हो सकती है. शकीरा पर 14.5 मिलियन यूरोज (117 करोड़) का टैक्स चोरी करने का आरोप लगा है. स्पैनिश प्रॉसीक्यूटर ने शुक्रवार को कहा है कि वह शकीरा के लिए 8 साल की सजा की मांग करेंगे क्योंकि उन्होंने चोरी के आरोप की याचिका को खारिज कर दिया था. इतना ही नहीं प्रॉसीक्यूटर ने करीब 24 मिनियन यूरो (2.4 करोड़) फाइन भरने की मांग की है. इसके बाद शकीरा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
शकीरा ने साल 2012-2014 में की कमाई पर टैक्स जमा नहीं किया था. ये टैक्स करीब 14.5 मिलियन यूरोज था. शकीरा के वकील ने बुधवार को एक स्टेटमेंट जारी करके कहा है कि वह अपनी बेगुनाही के बारे में पूरी तरह से निश्चित थीं और जिसकी वजह से उन्होंने इस मामले को अदालत में जाने देने दिया. शकीरा को विश्वास है कि उनकी बेगुनाही साबित होगी.
ट्रायल डेट नहीं आई है सामने
अदालत के लिए एक औपचारिक रेफरल की घोषणा अभी तक नहीं की गई है और ना ही अभी तक ट्रायल की डेट बताई गई है. शकीरा के वकील ने कहा है कि वह ग्लोबल म्यूजिक इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम हैं. ट्रायल जब तक शुरू नहीं होता है उससे पहले एग्रीमेंट होने की संभावना होती है.
साल 2011 में स्पेन हुईं थी शिफ्ट
प्रॉसीक्यूटर का कहना है कि शकीरा साल 2011 में स्पेन शिफ्ट हो गई थीं. जब उन्होंने बार्सिलोना के फुटबॉलर गेरार्ड पिक के साथ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था लेकिन 2015 तक बहामास में ऑफिशियल टैक्स रेसिडेंसी बनाए रखी थी.
शकीरा ने कहा है कि प्रॉसीक्यूटर मेरे अंतरराष्ट्रीय दौरों और शो 'द वॉयस' के दौरान कमाए धन का दावा करने पर जोर दे रहे थे, जो मैंने यूनाइटेड स्टेट में जज किया था. तब तक मैं स्पेन की की निवासी नहीं थी. मैंने स्पेनिश टैक्स अधिकारियों को 17.2 मिलियन यूरो का भुगतान किया है और वर्षों से उनकी कोई टैक्स देनदारी लंबित नहीं है.
नहीं रहे 'क्योंकि सास भी..' फेम केतकी दवे के पति रसिक दवे, 2 सालों से इस बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर