Sophie Turner And Priyanka Chopra Net Worth: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी खूब पहचान बनाई है. वहीं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी वो चर्चाओं में रहती हैं. साल 2018 में प्रियंका ने अमेरिकी सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) के साथ शादी की.


वहीं निक के बड़े भाई जो जोनस (Joe Jonas) ने साल 2019 में हॉलीवुड अभिनेत्री और ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ (Game Of Thrones) फेम एक्ट्रेस सोफी टर्नर (Sophie Turner) के साथ शादी रचाई. इस तरह प्रियंका और सोफी एक दूसरे की देवरानी-जेठानी लगती हैं और दोनों को अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों में से किसकी नेटवर्थ ज्यादा है? दोनों में से कौन ज्यादा अमीर है? चलिए जानते हैं.


प्रियंका चोपड़ा की नेटवर्थ


प्रियंका चोपड़ा ने साल 2002 में तमिल फिल्म ‘थमिजान’ (Thamizhan) से अपना फिल्मी डेब्यू किया था. वहीं आज वो बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक जानी जाती है. अपने 20 सालों के लंबे एक्टिंग करियर में प्रियंका ने नाम तो खूब कमाया ही, लेकिन आज उनके पास दौलत की भी कोई कमी नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आज के समय में प्रियंका चोपड़ा की नेटवर्थ (Priyanka Chopra Net Worth) 50 मिलियन डॉलर यानी लगभग 400 करोड़ भारतीय रुपये से भी ज्यादा है.


सोफी टर्नर की नेटवर्थ


अगर बात सोफी टर्नर की करें तो उन्होंने साल 2011 में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से ही अपने करियर की शुरुआत की थी और इसी के ज़रिए वो पूरी दुनियाभर में खूब लोकफ्रिय हुईं. सोफी टर्नर अभी सिर्फ 26 साल की हैं, लेकिन इतनी कम उम्र में उन्होंने अपनी खूब पहचान बनाई है. साथ ही वो करोड़ों की संपत्ति की मालकिन भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो सालाना 1 मिलियन डॉलर यानी लगभग 8 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं. वहीं उनकी मौजूदा नेटवर्थ (Sohpie Turner Net Worth) 10 मिलियन डॉलर यानी 80 करोड़ भारतीय रुपये से ज्यादा है.


बहरहाल, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की नेटवर्थ सोफी टर्नर (Sophie Turner) की नेटवर्थ से लगभग 5 गुणा अधिक है.  


ये भी पढ़ें:-


Vikram Vedha Box Office Collection: तीसरे दिन मिली ऋतिक-सैफ की फिल्म को बढ़त, पहले वीकेंड में हुई इतनी कमाई


Adipurush में राम की भूमिका निभाने को लेकर डरे हुए थे Prabhas, कहा- अगर मुझसे कोई गलती हुई तो...