Professional Saree Draper Dolly Jain: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को हो चुकी है. बेटे अनंत की शादी के हर फंक्शन में नीता अंबानी का लुक देखने लायक रहा. शादी के हर फंक्शन में नीता अंबानी ने एक से बढ़कर एक आउटफिट पहने. लेकिन क्या आप जानते हैं नीता की साड़ी को बेहतरीन लुक देने से लेकर साड़ी को ड्रेप करने तक सेलिब्रिटी ड्रेप आर्टिस्ट डॉली जैन का हाथ है. जी हां कम ही लोग जानते है कि डॉली के साड़ी पहनाने के स्टाइल के सेलिब्रिटी भी दीवाने है. 


सास की आज्ञाकारी बहू बनकर डेली कमा रही हैं लाखों


किसी फिल्म स्टार की शादी से लेकर बिजनेसमैन के घर में शादी होने तक ज्यादातर दुल्हन को साड़ी पहनाने का काम डॉली जैन का होता है. आज डॉली 325 तरह की साड़यों का पहनाने का हुनर जानती हैं. इतना ही नहीं 18.5 सेकेंड्स में डॉली साड़ी ड्रेप कर देती है. इस चीज को लेकर उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. लेकिन क्या आप जानते है कि हमेशा से डॉली जैन का काम इतना लाइमलाइट में नहीं रहा है. इसे पाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. 






इंडियन आइडल सीजन 13 में एक बार खुद के बारे में खुलासा करते हुए डॉली जैन ने बताया था कि जब उनकी शादी हुई तो सास ने उन्हें सिर्फ साड़ी पहनने के लिए कहा. लेकिन उन्हें कभी भी साड़ी पहनने पसंद नहीं था. शादी से पहले वो हमेशा वेस्टर्न ड्रेस ही पहनती थी. लेकिन शादी के बाद सास ने उनके सामने शर्त रख दी थी. जिस वजह से उन्हें हमेशा ही साड़ी में रहना पड़ता था. बस फिर क्या था डॉली ने अपनी नफरत को ही अपना पेशा बना लिया और आज इस काम से वह लाखों कमा रही हैं. 


सास ने शादी से पहली रखी थी शर्त


उन्होंने बताया कि मैंने साड़ी पहनाने का प्रोफेशन बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी के कहने पर शुरु किया था और आज साड़ी ड्रेप करने के लिए वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस से लेकर नीता अंबानी की भी फेवरेट है. डॉली ने बताया कि शुरुआत में उन्हें साड़ी पहनने में 45 मिनट से लेकर 1 घंटा तक लग जाता था. ससुराल में साड़ी पहनने के लिए सुबह जल्दी उठना पड़ता था. उन्हें लगा था कि वह एक ना एक दिन तो अपनी सास को कुर्ता पहनने के लिए मना लेंगी, लेकिन उनकी सास के सामने वह हार गई. इसके बाद मै रोजाना इतनी साड़ी पहनने लगी थी कि मुझे साड़ी से ही प्यार हो गया. 






बस इसके बाद डॉली जैन साड़ी बांधने में इतनी परफेक्ट हो गई कि आज इसी काम से वह लाखों की कमाई कर रही हैं. शुरुआत में जब उन्होंने इसी चीज पर प्रोफेशनली अपना काम शुरु किया तो उन्हें पहली बार में 250 रुपये मिले थे. लेकिन आज डॉली साड़ी बांधने के 25 हजार से लेकर दो लाख रुपए तक की फीस लेती है. डॉली की क्लाइंट लिस्ट में दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ से लेकर रेखा, हेमामालिनी, माधुरी दीक्षित, सोनम कपूर तक का नाम शामिल है. हाल ही में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के हर एक फंक्शन में भी डॉली जैन ने ही अंबानी लेडीज की साड़ी ड्रेप की. 


 


यह भी पढ़ें:   'शादीशुदा आदमी के लिए पागल औरत को देखा है...' जब रेखा ने ये सवाल सुन दिया था जवाब, सबका रिएक्शन था ऐसा