Radhika Merchant and Anant Ambani Engagement: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई हो गई है. कपल की सगाई का समारोह मुंबई स्थित अंबानी के घर एंटीलिया में हुआ. इस मौके पर पूरा परिवार साथ नजर आया. दिलचस्प बात ये है कि अनंत और राधिक की सगाई गोल धना और चुनरी विधि से हुई है. सगाई समारोह के दौरान अंबानी परिवार के सदस्यों ने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस किया.


क्या होता है गोल धना रस्म?


गोल धना गुजराती ट्रेडिशन में ये एक प्री-वेडिंग सेरेमनी है, जिसमें मेहमानों को गुड़ और धनिया के बीज बांटे जाते हैं. इन वस्तुओं को दूल्हे के घर पर वितरित किया जाता है, जहां कार्यक्रम होता है. दुल्हन का परिवार दूल्हे के घर उपहार और मिठाई लेकर आता है और फिर कपल एक-दूसरे को अंगूठी पहनाता है. एक दूसरे को अंगूठी पहनाने के बाद कपल अपने परिवार के बड़े लोगों से आशीर्वाद लेता है.


सगाई से पहले कपल ने लिया भगवान का आशीर्वाद 


अनंत और राधिका के साथ-साथ उनके परिवार ने मंदिर में भगवान कृष्ण का आशीर्वाद लिया. सेरेमनी शुरु करने से पहले पारंपरिक लगन पत्रिका का पाठ किया गया. गोल धना और चुनरी विधि के बाद अनंत और राधिका की फैमिली ने एक-दूसरे को गिफ्ट्स दिए. 


अंबानी परिवार के सदस्यों ने किया डांस परफॉर्म


अनंत अंबानी की बहन ईशा अंबानी ने सगाई समारोह की शुरुआत का ऐलान किया. इसके बाद अनंत-राधिका ने परिवार और  दोस्तों के सामने एक-दूसरे को इंगेजमेंट रिंग पहनाई. सगाई के बाद कपल ने सबका आशीर्वाद लिया. इस दौरान नीता अंबानी के नेतृत्व में अंबानी परिवार के लोगों ने शानदार डांस परफॉर्म किया.


कौन है राधिका मर्चेंट


अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं. दोनों को अंबानी फैमिली के फंक्शन में अक्सर साथ में स्पॉट किया जा चुका है. राधिका मर्चेंट 24 साल की हैं. वह एनकोर हेल्थकेयर सीईओ विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं. राधिका मर्चेंट की एक छोटी बहन भी है जिनका का नाम अंजली मर्चेंट है. राधिका मुंबई में स्कूलिंग कम्प्लीट करने के बाद हायर स्टडी के लिए न्यूयॉर्क चली गई थीं. न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से राधिका ने पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की.


इंडिया लौटने के बाद राधिका ने रीय स्टेट फर्म में बतौर सेल्स प्रोफेशनल काम करना शुरू कर दिया. राधिका मर्चेंट ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं. उन्होंने 8 साल तक भरतनाट्यम सीखा है. अनंत के साथ शादी करने के बाद राधिका नीता अंबानी के बाद दूसरी शख्स होंगी जिन्हें भरतनाट्यम आता है.


यह भी पढ़ें-Aparna Balamurali Video: अपर्णा बालामुरली को सरेआम जबरदस्ती टच करने लगा स्टूडेंट, कैमरे में कैद हुई लड़के की बेहूदा हरकत