Raju Srivastav On Death And Yamraj: अपनी जबरदस्त कॉमेडी से सबको हंसाने वाले हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने सभी को रुला दिया. आज यानी 21 सितंबर की सुबह उन्होंने दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली और सभी को गमगीन कर गए. उनके जाने के बाद उनसे जुड़ी चीजें लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं. इसी बीच अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो यमराज को लेकर बातें कर रहे हैं.


यमराज को लेकर कही थी ये बात


ये वीडियो 23 जुलाई का है, जिसे राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया था. इस वीडियो में वो कह रहे हैं, “नमस्कार, कुछ नहीं बस बैठे हैं. जिंदगी में ऐसा काम करो की अगर यमराज भी आपको लेने आएं तो वो कहें कि आप पैदल चल रहे हैं अच्छा नहीं लग रहा है, आप भैंस पर बैठ जाइए. आप भले आदमी हैं, नेक आदमी हैं, आप भैंस पर चलिए, पैदल मैं चलूंगा. ऐसा बनकर दिखाओ.”






फैंस दे रहे हैं ऐसे रिएक्शन


अब जब राजू श्रीवास्तव इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, तो उनके जाने के बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं लगातार इसपर उनके चाहने वालों के रिएक्शन आ रहे हैं. कोई ओम शांति लिखा रखा रहा है, तो कोई उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है. वहीं एक यूजर ने लिखा, “सर आप हंसाने वाले हमें रुला रहे हो.”


बहरहाल, राजू श्रीवास्तव (Raju Srivatav) के जाने से देशभर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. गौरतलब है कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते हुए उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. लोग लगातार उनके स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे थे, हालांकि आज राजू ये जंग हार गए.


ये भी पढ़ें-


अपने पीछे कितनी दौलत छोड़ गए हैं राजू श्रीवास्तव, जानें उनकी नेटवर्थ के बारे में सब कुछ


सोशल मीडिया पर इस तरह राजू श्रीवास्तव को याद कर रहे फैंस, इमोशनल पोस्ट पढ़ रो पड़ेंगे आप