Raju Srivastav Death: अधूरा रह गया राजू श्रीवास्तव का ये बड़ा सपना, करना चाहते थे ये काम
Raju Srivastva Died: हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनके जाने के साथ ही उनका एक बड़ा सपना (Raju Srivastav Dream) भी अधूरा रह गया.
![Raju Srivastav Death: अधूरा रह गया राजू श्रीवास्तव का ये बड़ा सपना, करना चाहते थे ये काम Raju Srivastav death this was his big dream which could not fulfill Raju Srivastav Death: अधूरा रह गया राजू श्रीवास्तव का ये बड़ा सपना, करना चाहते थे ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/21/e034c5a897e37d6d3ccc6cf375587b391663752048428464_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raju Srivastav Dream: राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) को कॉमेडी का किंग कहा जाता था. वो कॉमेडी से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए जाने जाते थे. हालांकि आज उन्होंने अपनी मौत की खबर से सभी को रुला दिया. कॉमेडी के अलावा उन्होंने फिल्मों के ज़रिए भी लोगों का खूब मनोरंजन किया था, साथ ही वो राजनीति से भी जुड़े हुए थे. लेकिन इन सबके अलावा उनका एक और सपना था, जो उनकी मौत के साथ अधूरा रह गया.
क्या था राजू श्रीवास्तव का सपना?
राजू श्रीवास्तव ओटीटी के दुनिया में भी अपना हाथ आज़माना चाहते थे. किसी बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक स्टैंडअप कॉमेडी शो प्रोड्यूस करना उनका सपना था. इस बात की जानकारी उनसे जुड़े सूत्रों ने इंडिया टूडे को दी है. अपने इस शो के ज़रिए वो उभरते हुए कॉमेडियन को एक मंच देना चाहते थे, लेकिन इससे पहले की उनकी ये इच्छा पूरी होती, वो इस दुनिया को ही अलविदा कह गए.
गौरतलब है कि हार्ट अटैक आने की वजह से वो 10 अगस्त से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे, जहां डॉक्टर्स की एक पूरी टीम उनके इलाज में जुटी हुई थी. परिवार से लेकर रिश्तेदार, दोस्त और उनके चाहने वाले लगातार उनके लिए प्रार्थना कर रह थे, लेकिन 21 सितंबर की सुबह उनके निधन की खबर सामने आई, जिसने सभी को गमगीन कर दिया.
इन बड़ी हस्तियों ने जताया दुख
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) के जाने से पूरा देश दुखी है और उनके चाहने वाले लगातार सोशल मीडिया के जरिए भी उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं कई बड़े बॉलीवुड सितारों ने भी शोक व्यक्त किया है. इन सितारों में अजय देवगन (Ajay Devgan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) राजपाल यादव (Rajpal Yadav), विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) और सुनील पाल (Sunil Pal) जैसे नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
अपने पीछे कितनी दौलत छोड़ गए हैं राजू श्रीवास्तव, जानें उनकी नेटवर्थ के बारे में सब कुछ
Raju Srivastav Last Rite: कल दी जाएगी कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आखिरी विदाई, दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)