Raju Srivastava Health: राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर अब बेटी ने दी बड़ी जानकारी, कहा- ‘हालत स्थिर है लेकिन अभी भी...’
Comedian Raju Srivastava: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) लंबे समय से अस्पताल में भर्ती हैं. अब इसी बीच बेटी अंतरा (Antra Srivastava) ने उनके सेहत से जुड़ी जानकारी साझा की है.
![Raju Srivastava Health: राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर अब बेटी ने दी बड़ी जानकारी, कहा- ‘हालत स्थिर है लेकिन अभी भी...’ Raju Srivastava Health update daughter antra shares information Raju Srivastava Health: राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर अब बेटी ने दी बड़ी जानकारी, कहा- ‘हालत स्थिर है लेकिन अभी भी...’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/f27dda92ffbe21556cdede7f7b7a96891661257623956464_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raju Srivastava Health Update: लोकप्रिय हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की बेटी ने मंगलवार को बताया कि उनके पिता की हालत स्थिर है लेकिन वह अभी भी अचेतावस्था में हैं. गौरतलब है कि श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद से उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की गहन देखभाल इकाई में रखा गया है. दिल के दौरे वाले दिन ही अभिनेता की एंजियोप्लास्टी की गई थी.
हालत स्थिर लेकिन बेहोश
इस बारे में बात करते हुए श्रीवास्तव की बेटी अंतरा (Antra Srivastava) ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘उनकी हालत स्थिर है, लेकिन अभी भी बेहोश हैं और डॉक्टर उनका बेहतर इलाज कर रहे हैं.’’
पत्नी ने किया था ये अनुरोध
पिछले सप्ताह उनकी तबियत अधिक बिगड़ने की अफवाहों के बीच उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव (Shikha Srivastava) ने कहा था कि उनके पति ‘‘एक फाइटर हैं और वह हम सबके बीच वापसी करेंगे.’’ शिखा ने मीडिया और उनके प्रशंसकों से कहा था, ‘‘मेरा विनम्र अनुरोध है कि कृपया अफवाह न फैलाएं. यह हमारे मनोबल को प्रभावित करता है.’’
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा था, ‘‘हमें नकारात्मक ऊर्जा नहीं चाहिए, हमें सकारात्मकता चाहिए. कृपया उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें और वह जल्द ही वापस आ जाएंगे.’’
इन फिल्मों और शो का हिस्सा रहे हैं राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) 1980 के दशक के अंत से मनोरंजन जगत में सक्रिय रहे हैं. उन्हें 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद काफी लोकप्रियता मिली थी. उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. वो ‘बिग बॉस’ सीजन तीन के प्रतिभागियों में शामिल रहे थे. साथ ही श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं.
बहरहाल, अस्पताल में भर्ती होने के बाद से श्रीवास्तव (Raju Srivastava) लगातारा खबरों में बने हुए हैं, समय-समय पर उनके हेल्थ से जुड़ी अपडेट सामने आ रही है. वहीं उनके चाहने वाले उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
ये भी पढ़े-
Sonali Phogat Last Post: सोनाली फोगाट का अंतिम वीडियो आया सामने, कल रात शेयर किया था पोस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)