Rakhi Sawant Boyfriend Adil: क्या राखी सावंत और आदिल का हो गया ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने कहा अब कभी बात नहीं करूंगी उससे
Rakhi Sawant And Adil Breakup: राखी सांवत का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रही हैं कि बॉयफ्रेंड आदिल से वो कभी बात नहीं करेंगी. तो क्या आदिल से उनका ब्रेकअप हो गया है?
Rakhi Sawant Adil Khan Breakup: एक्ट्रेस और ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर किसी न किसी कारण से सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी रहती हैं. इन दिनों अपनी एक वीडियो को लेकर एक बार फिर से वो लाइमलाइट में आ गई हैं. दरअसल, पिछले कुछ समय से वो दुबई के आदिल खान (Adil Khan) नाम के एक बिजनसमैन को डेट कर रही हैं. हालांकि अब एक्ट्रेस का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद ऐसी बातें हो रही हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है.
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं एक्ट्रेस
दरअसल, राखी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं जहां वो काफी उदास नज़र आईं. जब इस बारे में पैपराजी ने उनसे पूछा तो वो अपने बॉयफ्रेंड आदिल की शिकायत करने लगीं, और उन्होंने कहा कि वो अब कभी भी आदिल से बात नहीं करेंगी.
आदिल से मिलने दिल्ली गई थीं राखी
राखी सावंत आदिल से मिलने दिल्ली गई थीं, लेकिन एक्ट्रेस की माने तो बॉयफ्रेंड ने उन्हें इंतज़ार करने को कहा. हालांकि दो घंटे के इंतज़ार के बाद भी वो उनसे मिलने नहीं आए, जिसके बाद एक्ट्रेस मुंबाई वापस लौट गईं. वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी कह रही है कि वो फ्लाइट में दो घंटो तक रोती रहीं.
View this post on Instagram
राखी ने कही ये बातें
जब राखी (Rakhi Sawant) स्पॉट हुईं तो इसी बीच एक पैपराज़ी ने उनसे कहा की एक बार आप आदिल को कॉल कर लीजिए. हालांकि एक्ट्रेस ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा- ‘मैं अब बात नहीं करुंगी, मैं नहीं करुंगी अब उसे कॉल, एटीट्यूड है मेरा, मेरा भी सेल्फ रेस्पेक्ट है, वो आया नहीं, मुझे इंतजार करवाया.’
बहराहल, जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया ऐसी चर्चाएं होने लगी कि लगता है कि अब दोनों का ब्रेकअप हो गया. हालांकि अब देखना होगा आगे राखी का इस बारे में क्या रिएक्शन सामने आता है.
ये भी पढ़ें- Watch: सलमान खान की शादी पर सुष्मिता सेन का थ्रोबैक वीडियो वायरल, बताया क्यों अब तक सिंगल हैं दबंग खान?
Mika Singh का दिल जीतने में कामयाब हुई कोलकाता की ये हसीना, क्या जल्द बनेगी Mika Di Vohti?