मुंबई: बॉलीवुड से पिछले एक साल में अच्छी खबरों के मुकाबले बुरी खबरें ही ज्यादा आई हैं. पिछले साल ही कपूर खानदान के रौशन सितारे ऋषि कपूर का निधन हो गया था. वहीं इस साल 9 फरवरी को एक्टर और फिल्ममेकर राजीव कपूर का निधन हो गया. अपने दो छोटे भाईयों को एक साल के अंदर गंवा चुके रणधीर कपूर बुरी तरह से टूट चुके हैं.
राजीव का जाना रणधीर कपूर के लिए बहुत बड़ा सदमा है. अपने छोटे भाई को याद करते हुए रणधीर कपूर ने कई बातें बताई हैं. एक इंटरव्यू में रणधीर कपूर अपने छोटे भाई राजीव कपूर के अंतिम पलों के बारे में बताते हुए बेहद भावुक हो जाते हैं.
रणधीर कपूर ने कहा, 'मेरे साथ 24 घंटे एक नर्स रहती है क्योंकि मुझे चलने में थोड़ी दिक्कत है. उस रोज सुबह 7.30 बजे वो नर्स ऊपर के कमरे में सो रहे राजीव को उठाने गई. लेकिन राजीव ने कोई जवाब नहीं दिया. नर्स ने गौर किया कि राजीव की पल्स काफी धीमी थी और वो धीरे-धीरे कम होती जा रही थी. हम तुरंत ही उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक काफी देर हो गई और मैं इस घर में अकेला रह गया.'
राजीव कपूर की अंत्योष्टि में भी रणधीर कपूर के लिए खुद को संभालना बेहद मुश्किल हो रहा था. उन्हें रणबीर और भांजे आदर जैन सहारा देते दिखाई दे रहे थे. रणधीर कपूर के इस बयान के बाद तमाम फैंस भावुक हो गए हैं. बता दें कि बॉलीवुड के शो मैन राज कपूर के चार बच्चों में अब सिर्फ रणधीर कपूर ही जीवित हैं. उनके दोनों भाई, ऋषि और राजीव के अलावा बड़ी बहन रितु का भी निधन हो चुका है.
बता दें कि कोरोना को देखते हुए राजीव कपूर के लिए चौथा का आयोजन नहीं हुआ. परिवार ने उनकी आत्मा की शांति के लिए एक पूजा रखी थी. इस बात की जानकारी नीतू कपूर ने ट्वीट कर के दी. राजीव कपूर का अपनी पत्नी से काफी पहले तलाक हो चुका था. वो बहुत सालों से अकेले ही रहते थे.