Rishi Kapooor Bad Habit: ऋषि कपूर बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से रहे हैं जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़ कर एक सुपरहिट फिल्मों से लोगों के दिलों में खूब जगह बनाई है. उनका नाम दिग्गज कलाकारों में शुमार है. आज एक्टर भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्हें आज भी याद किया जाता है. आज ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का 70वां जन्मदिन है. तो चलिए इस मौके पर हम आपको उनसे जुड़ा एक किस्सा बताते हैं.
सिगरेट पीने की थी आदत
ऋषि कपूर के बारे में बताया जाता है, उन्हें सिगरेट पीने की एक बुरी आदत थी. हालांकि उनके साथ एक बार ऐसा कुछ हुआ, जिसके बाद से उन्होंने हमेशा-हमेशा के लिए इस बुरी आदत को छोड़ दिया.
आपके मुंह से बदबू आती है
इस किस्से का जिक्र ऋषि कपूर की किताब ‘खुल्लम खुल्ला’ (Khullam Khulla) में है. इस किताब में बताया गया है कि ऋषि कपूर काफी सिगरेट पीते थे, लेकिन उनकी ये आदत उनकी बेटी रिद्धिमा (Riddhima Kapoor) को बिल्कुल भी पसंद नहीं थी. वहीं अपने पिता को रिद्धिमा हर सुबह किस किया करती थीं. हालांकि एक दिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और उन्होंने ऋषि कपूर से कहा कि, "आपके मुंह से बदबू आती है, मैं अब आपको किस नहीं करूंगी".
ऋषि कपूर ने छोड़ दिया सिगरेट पीना
वहीं ऐसा बताया जाता है कि रिद्धिमा (Riddhima Kapoor) के इस बात को ऋषि कपूर ने काफी सीरियसली लिया और फिर उन्होंने हमेशा-हमेशा के लिए सिगरेट पीना छोड़ दिया.
इस बीमारी से हुई थी मौत
गौरतलब है कि 30 अप्रैल 2022 को ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. दरअसल, वो ‘ल्यूकेमिया’ यानी ब्लड कैंसर से पीड़ित थे, जिसके चलते उनकी मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें-
Hera Pheri 3 को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, फिरोज नाडियाडवाला ने फिल्म पर शुरू किया काम