Video:बेहद आलीशान है अंबानी का टेंट, फाइव स्टार होटल भी है इसके सामने फेल, देखें वायरल वीडियो
Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में इंटरनेशनल स्टार्स समेत भारतीय सितारे भी पहुंचे हैं. सभी का इंतजाम टेंट में हुआ है जो फाइवस्टार होटल से कम नहीं है.
Anant-Radhika Pre Wedding: मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ जामगनर में हैं. वहां उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग का भव्य आयोजन चल रहा है. ये फंक्शन 1 मार्च यानी आज से शुरू हो गया है और 3 मार्च तक चलेगा. इस समय गुजरात के जामनगर में बिल गेट्स, पॉप सिंगर रिहाना, मार्क जकरबर्ग समेत कई इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज मौजूद हैं. इनके अलावा फिल्म जगत के तमाम बड़े सितारों का जमावड़ा भी जामनगर में लगा हुआ है. इस दौरान अंबानी परिवार ने मेहमानों के ठहरने का खास इंतजाम कराया है.
पहले खबर थी कि अंबानी परिवार ने अपने सभी सेलिब्रिटी गेस्ट को टेंट में ठहरवाने का इंतजाम कराया है लेकिन ये सच है. हालांकि, टेंट नुमा ये सभी ठहरने की जगह फाइव स्टार होटल की तरह ही है. पूर्व बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसके जरिए आप उस वेन्यू के अंदर का नजारा ले सकते हैं जहां सेलिब्रिटीज ठहरे हैं.
राधिका-अनंत की प्री वेडिंग वेन्यू का वीडियो वायरल
साइना नेहवाल ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'परफेक्ट अंबानी वेडिंग.' साइना नेहवाल ने उस जगह का वीडियो शेयर किया है जहां सेलिब्रिटीज मेहमानों के ठहरने का इंतजाम है. ये सभी टेंट आस-पास ही लगाए गए हैं और यहां आपको पूरा देसी अंदाज देखने को मिलेगा.
View this post on Instagram
वीडियो में आप देख सकते हैं साइना टेंट के बाहर पहले डांस करती हैं और उसके बाद अंदर का पूरा नजारा दिखाती हैं. एक ड्राइंग रूम, एक बेड रूम और एक छोटा रूम अंदर ही बना है. एक टेंट में सोफा, बेड, टीवी, ड्रेसिंग टेबल, बैठने का अच्छा इंतजाम, एसी समेत कई सुविधाएं देखने को मिलेंगी. इस वीडियो को देखकर आप समझ जाएंगे कि टेंट के अंदर जो इंतजाम है वो फाइवस्टार होटल जैसा ही है.
जानकारी के लिए बता दें, 1 से 3 मार्च तक जामनगर में इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज में पॉप सिंगर रिहाना, माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स, फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग समेत कई लोग शामिल रहेंगे. इनके अलावा पूरा बॉलीवुड इस समय अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में पहुंचे हैं. शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ यहां पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें: मोनालिसा ने मुंबई में खरीदा 5BHK फ्लैट, गणपति बप्पा की पूजा के बाद पति के साथ किया गृह-प्रवेश, देखें तस्वीरें