छोटे पर्दे पर भी है 'दबंग' का दबदबा... अब तक इन शो में दिख चुके हैं सलमान खान
सलमान खान का स्टारडम इतना है कि दर्शक सिर्फ उन्हें देखने के लिए थिएटर पहुंच जाते हैं. सलमान खान ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक बंपर हिट दी है. उनकी दर्जनभर फिल्म 100 करोड़ कमाई वाले क्लब का हिस्सा हैं.
![छोटे पर्दे पर भी है 'दबंग' का दबदबा... अब तक इन शो में दिख चुके हैं सलमान खान Salman Khan rules on films as well as on TV छोटे पर्दे पर भी है 'दबंग' का दबदबा... अब तक इन शो में दिख चुके हैं सलमान खान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/27185917/928639-salman-khan-bigg-boss-14.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सलमान खान की लगभग सभी फिल्मों का 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से आप उनकी कामयाबी और फैन्स में उनकी दीवानगी का अंदाजा लगा सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि सलमान की कामयाबी और फेम का दायरा सिर्फ सुनहरे फिल्मी पर्दे तक ही है. सलमान खान छोटे पर्दे पर भी उतने ही कामयाब रहे हैं. सलमान खान कई बार टीवी शोज पर दिखाई दिए हैं. रियलिटी शो बिग बॉस तो पिछले दस सीजन से सलमान खान की फैन फॉलोइंग की वजह से ही झंडे गाड़ रहा है. सलमान की फिल्मों के बारे में तो आपने काफी पढ़ा सुना होगा लेकिन अब आपको बताते हैं सलमान के टीवी करियर से जुड़ी कुछ अहम और अनजानी बातें.
बिग बॉस के कामयाब होस्ट सलमान खान
पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस में सलमान खान पिछले दस सीजन से होस्ट के तौर पर दिखाई दे रहे हैं. वीकेंड का वार को लेकर दर्शकों की दीवानगी टीआरपी के तौर पर साफ पता चल जाती है. सलमान खान बिग बॉस को होस्ट करने के लिए ना सिर्फ भारी भरकम फीस वसूलते हैं बल्कि शो में कई बार उनके मन मुताबिक बदलाव भी किए जाते हैं. शो के दौरान सलमान खान जिस तरीके से कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हैं दर्शकों उसे बेहद पसंद करते हैं. शो में सलमान खान का अलग एलीगेंट स्टाइल सामने आता है. साथ ही शो के दौरान सलमान खान कई बार अपनी जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं का भी जिक्र कर जाते हैं. हाल ही में बिग बॉस सीजन 13 में सलमान खान उस वक्त इमोशनल हो गए. जब उनके दस सालों के सफर से जुड़ा एक वीडियो उन्हें शो के मेकर्स ने दिखाया.
साल 2008 में '10 का दम' में दिखे सलमान
बिग बॉस से पहले भी सलमान खान टीवी शो होस्ट कर चुके हैं. इससे पहले साल 2008 में सलमान खान ने मशहूर क्विज शो '10 का दम' होस्ट किया था. उस वक्त भी दर्शकों ने सलमान की टीवी प्रेजेंस को काफी पसंद किया था. एक वक्त ऐसा था कि ये शो देश में सबसे ज्यादा रेटिंग के साथ नंबर वन के पायदान पर काबिज था. शो की तुलना शाहरूख खान के शो 'क्या आप पांचवी पास से तेज हैं?' से की गई थी. जिसके मुकाबले में सलमान के शो ने दुगने से ज्यादा रेटिंग हासिल की थी. सलमान खान ने एक बार फिर 2009 में शो को होस्ट किया लेकिन इसके बाद वो बिग बॉस से होस्ट के तौर पर जुड़ गए थे.
सलमान खान का चार्म ना सिर्फ उनकी फिल्मों में दिखाई देता है बल्कि टीवी पर भी सलमान खान की फैन फॉलोइंग बताती है कि वो छोटे पर्दे पर भी उतने ही कामयाब हैं. सलमान खान आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं.
ये भी पढें-
'भाईजान' का बर्थडे, जानिये सलमान खान ने कोरोना काल में कैसे मनाया जन्मदिन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)