Salman Khan Wishes Happy Birthday To Palak Tiwari: श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) का नाम टीवी की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार है, जो आए दिन किसी न किसी वजह चर्चाओं का हिस्सा रहती हैं. वहीं ठीक उनकी तरह उनकी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी खूब लाइमलाइट में बनी रहती हैं. 8 अक्टूबर को पलक ने अपना 22वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्हें उनके फैंस से लेकर कई बड़े सितारों की तरफ से मुबारकबाद मिली. वहीं अब सलमान खान (Salman Khan) ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है.


सलमान खान ने शेयर की तस्वीर
सलमान खान ने पलक के जन्मदिन के एक दिन बाद यानी 9 अक्टूबर को सोशल मीडिया के ज़रिए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. सलमान ने इंस्टाग्राम पर पलक की एक खूबसूरत सी तस्वीर शेयर की है. वहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं.” बहरहाल, भाईजान के इस पोस्ट पर लोगों के भी रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं और वो भी कमेंट सेक्शन में पलक को जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहे हैं.






सलमान की फिल्म से डेब्यू कर रही हैं पलक
पलक तिवारी पिछले काफी समय से अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चाओं में चल रही हैं. वो सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से अपना बॉलीवुड करियर की शुरूआत करने वाली हैं. इस फिल्म में पूजा हेगड़े और शहनाज गिल भी हैं. बता दें, ये फिल्म 30 दिसंबर को रिलीज होगी.


इस गाने से आई थीं चर्चा में
पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने अब तक भले ही अपना बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वो कई सॉन्ग वीडियो में नज़र आ चुकी हैं. पिछले साल उनका ‘बिजली बिजली’ गाना रिलीज हुआ था, जिससे वो काफी चर्चा में आ गई थीं. वहीं उनका ये गाना लोगों के दिलों पर इस कदर छाया कि वो बिजली-बिजली गर्ल के नाम से मशहूर हो गईं.


यह भी पढ़ें:- 


'आदिपुरुष' की रिलीज पर छाए विवादों के काले बादल, दिल्ली कोर्ट में फिल्म को लेकर याचिका दायर


Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता को मोहब्बत करती हैं प्रियंका चाहर चौधरी? बोलीं- पहले मैं इग्नोर करती थी लेकिन...