(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Samrat Prithviraj: लोगों को इतिहास पढ़ा रहे हैं अक्षय कुमार, पहली से दसवीं तक खुद तीन बार हो चुके हैं 'फेल'
अपनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के प्रोमोशन को लेकर हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने दिए एक इंटरव्यू में इतिहास पर बात की है. जिसके बाद अक्षय को कुछ लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.
Samrat Prithviraj: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को लेकर काफी चर्चाओं मे हैं. इस फिल्म में वो पृथ्वीराज चौहान के लीड रोल में नज़र आने वाले हैं. उनकी यह फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली हैं. जिसके मद्दनज़र अक्षय (Akshay Kumar) इस फिल्म के प्रोमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं.
इसी बीच वो अपने दिए एक इंटरव्यू को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. जिसको लेकर उन्हें ट्रोल भी होना पड़ रहा है. दरअसल, अपनी फिल्म को लेकर ANI को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार से भारत के हिंदू राजाओं को लेकर सवाल किया गया. जिसका जवाब देते हुए अक्षय ने कहा कि हमें इतिहास की किताबों में सिर्फ मुगलों के बारे में पढ़ाया गया है, और हिंदू राजाओं जैसे महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान के बारे में ज्यादा कुछ बताया ही नहीं गया.
सुनिए अक्षय कुमार क्या कह रहे हैं। pic.twitter.com/YIcVCgnwKl
— Amit mani tripathi (@Amitmanitripa18) June 2, 2022
हो रहे हैं ट्रोल
वहीं अब अपने दिए इस बयान के कारण कुछ लोग अक्षय को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर रहे हैं. इसी बीच एक ट्वीटर यूजर ने अक्षय की ‘द कपिल शर्मा’ शो की एक वीडियो शेयर की है. जिसमें अक्षय बता रहे हैं कि वो पहली क्लास से लेकर दसवीं तक 3 बार फेल हुए हैं.
यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा - 'सम्राट' स्वयं पहली से दसवीं क्लास तक आने में तीन बार फेल हुए हैं. इतिहास पढ़ने में ही ना हुए हों कहीं?
Shilpa Shetty Naagin Dance Video: शिल्पा शेट्टी ने किया ऐसा डांस, करण कुंद्रा बोले- दुनिया खत्म
अक्षय कुमार से साथ यह एक्टर्स भी हैं फिल्मे में.
गौरतलब है कि, जल्द ही अक्षय की यह फिल्म पर्दे पर आने वाली है. बता दें इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्री मानुषी छिल्लर हैं. साथी ही इन दोनों के अलावा फिल्म में सोनू सूद, संजय दत्त और आशुतोष राणा जैसे दमदार एक्टर भी शामिल हैं.