Sana-Shoaib Wedding Unseen Photo : पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद हाल ही में क्रिकेटर शोएब मलिक की दुल्हन बनी हैं. सना और शोएब की इस शादी के खूब चर्चे हो रहे हैं. एक तरफ जहां कुछ लोग दोनों को बधाई दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोग शोएब मलिक को ट्रोल भी कर रहे हैं. शोएब मलिक ने सना जावेद से तीसरी शादी की है. कपल ने दो दिन पहले अपनी शादी के कुछ तस्वीरें शेयर कर अपनी शादी की जानकारी दी थी. वहीं, इस बीच सना और शोएब ने अपने निकाह की एक अनसीन फोटो पोस्ट की है. 


सामने आई सना-शोएब के निकाह की अनसीन तस्वीर 
सना जावेद और शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है. ये फोटो दोनों के निकाह की है. इस अनसीन फोटो में सना शोएब एक दूसरे को बाहों में लिए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों के चेहरे पर स्माइल है. वहीं, लुक की बात करे तों, सना ने इस बेहद सिंपल अंदाज में निकाह किया है. वो एक बेज कलर के सूट में नजर आ रही हैं. उन्होंने काफी मिनिमल मेकअप किया हुआ है. उनके हाथों में मेहंदी लगी हुई है और एक्ट्रेस के हाथ चूड़ियों भरे हुए हैं.



वहीं, शोएब मलिक की बात करें तो, इस दौरान उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर का कुर्ता पहना हुआ है. दोनों के गले में पिंक गुलाब के फूलों की माला डली हुई नजर आ रही है. इस फोटो के साथ कपल ने कैप्शन में लिखा एक हार्ट इमोजी मेंशन किया है. 

सना ने शोएब से की है दूसरी शादी
बता दें कि, सना जावेद की शोएब मलिक से ये दूसरी शादी है. इससे पहले एक्ट्रेस ने 2020 में सिंगर उमैर जयवास संग निकाह किया था. वहीं, शोएब मलिक की ये तीसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने साल 2010 में सानिया मिर्जा से निकाह किया था. सानिया से पहले भी क्रिकेटर की एक शादी हो चुकी थी. 

सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से लिया 'खुला'
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक कई दिनों से अलग रह रहे थे. दोनों अपने बेटे इजहान की को पेरेंटिग कर रहे हैं. सानिया मिर्जा ने शोएब से खुला लिया है. साथ ही उन्होंने शोएब की तीसरी शादी पर उन्हें बधाई भी दी है. 

यह भी पढ़ें: राम मंदिर उद्घाटन: इमोशनल हुए सिंगर Sonu Nigam, छलक पड़े खुशी के आंसू, बोले- अभी कुछ बोलने के लिए नहीं है