शोएब मलिक से तलाक के बाद सानिया मिर्जा ने पोस्ट की पहली तस्वीर, स्टाइलिश लुक में नजर आईं टेनिस प्लेयर
Sania Mirza Post: टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा की 14 साल की शादी टूट गई है. सानिया ने शोएब मलिक से तलाक ले लिया है. इस बीच सानिया ने तलाक की खबर के बाद पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
![शोएब मलिक से तलाक के बाद सानिया मिर्जा ने पोस्ट की पहली तस्वीर, स्टाइलिश लुक में नजर आईं टेनिस प्लेयर Sania Mirza post First Photo after Divorce With Shoaib Malik tenis player looking staylish शोएब मलिक से तलाक के बाद सानिया मिर्जा ने पोस्ट की पहली तस्वीर, स्टाइलिश लुक में नजर आईं टेनिस प्लेयर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/23/d7e19ec095634f0f50f0d12cde9718071706008708196895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sania Mirza Post: टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा बतोर रही हैं. सानिया ने शोएब मलिक संग अपने डाएवर्स पर पक्की मुहर लगा दी है. शोएब मलिक ने भी तलाक के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग तीसरा निकाह कर लिया है. इस बीच सानिया ने तलाक के बाद पहली बार एक तस्वीर शेयर की है.
सानिया मिर्जा ने कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सानिया डार्क ब्लू सेटिन शर्ट के साथ ग्रे पेंट में काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने हाई हील्स पहनी हुई है और बालों में पोनी बनाई हुई है. इस फोटो के साथ वैसे तो सानिया ने कुछ खास नहीं लिखा है. बस इस फोटो के जरिए उन्होंने बताया है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन होने में 10 दिन बचे हैं.
इसके अलावा सानिया ने एक और स्टोरी शेयर की है. इस स्टोरी में उनके और उनके बेटे इजहान के क्रॉक्स नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ सानिया ने लिखा है कि ये क्रॉक्स उन्हें उनके बेते इजहान ने गिफ्ट किए हैं.
सानिया के एक्स हसबैंड शोएब ने की तीसरी शादी
बता दें कि, सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की तलाक की खबरें लंबे समय से आ रही थी. लेकिन दोनों ने इस पर कोई भी जानकारी नहीं दी थी. लेकिन हाल ही में शोएब मलिक ने सना जावेद संग अपने निकाह की तस्वीर शेयर कर सभी को शॉक्ड कर दिया था. इसके बाद से ही शोएब को काफी ट्रोल भी किया गया था. शोएब की निकाह की तस्वीर आने के बाद ही सानिया के पिता ने अपने बयान में ये खुलासा किया था कि दोनों अलग हो चुके हैं. सानिया के पिता ने कहा था कि सानिया ने खुद शोएब से 'खुला' लिया है.
View this post on Instagram
सानिया- शोएब की टूटी 14 साल की शादी
सानिया और शोएब ने साल 2010 में शादी की थी. शादी के 8 साल बाद सानिया ने एक बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम इजहान हैं. इस वक्त उनका बेटा 5 साल का है और वो दुबई में रहता है, शोएब और सानिया काफी वक्त से अलग रह रहे थे. लेकिन दोनों अपने बेटे की कॉपेरेंटिंग कर रहे हैं और आगे भी ऐसा ही करेंगे. शोएब मलिक ने जहां सना जावेद से तीसरी शादी कर ली है. तो वहीं सानिया मिर्जा फिलहाल सिंगल हैं.
यह भी पढ़ें: ये हैं Bigg Boss 17 के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स, अंकिता लोखंडे का कटा पत्ता? शो के मेकर्स ने दिया हिंट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)