Asaduddin, Anam Mirza Blessed With Baby Girl : पॉपुलर टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की बहन अनम मिर्जा (Anam Mirza) और असद अजहरुद्दीन (Asad Asaduddin) ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. 2019 में अनम और असद शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के करीब तीन साल बाद अनम और असद के घर में बच्चे की किलकारी गूंजी है. 


अनम ने इंस्टाग्राम पर इसकी पुष्टि की और लिखा कि हमें बच्ची के रूप में दुआ मिली है. हम दोनों की सकुशल हैं. अपनी दुआओं में हमारे लिए भी दुआ करना. 






15 अगस्त को अनम और उनके पति असद ने इंस्टाग्राम के द्वारा अपने फैंस को बताया कि उन्हें 'बेबी गर्ल' हुई है. साथ ही उन्होंने एक बार्बी की तस्वीर शेयर की लिखा यह एक लिटिल बॉस बेबी गर्ल है. बेबी अनम यहां हैं. 






इसके साथ ही उन्होंने एक हार्ट इमोजी पोस्ट किया. जिसके बाद उनके करीबी और परिवार वाले उन पर बधाई संदेशों की बौछार करने लगे. बता दें अनम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपने प्रेग्नेंसी का पूरा सफर वो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करती रही हैं. 


21 मार्च 2022 को अनम ने अपने भतीजे इज़हान मिर्ज़ा मलिक का एक वीडियो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर कर प्रेग्नेंसी की खबर दी थी. वीडियो में अनम ने इज़हान से पूछा कि, मासी के पेट में क्या है. इस पर वह मुस्कुराए और बोले, बेबी. इसके ऊपर अनम ने लिखा था. हम एक बच्चा कर रहे हैं. अनम ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, बेबी अनम असद रास्ते में है, कृपया दुआ करें. 






19 जुलाई 2022 को अनम मिर्जा के परिवार ने उनके लिए एक भव्य गोद भराई की थी. समारोह में अनम एक सफेद ड्रेस में बहुत सुंदर लग रही थीं और अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था. 






The Kapil Sharma Show की ‘दादी’ Ali Asgar ने अचानक शो छोड़ने की बताई वजह, बोले- इतना रायता फैल गया था कि...


Watch: प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद बिपाशा बसु ने पहली बार शेयर किया वीडियो, क्यूट अंदाज में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं