फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पोस्ट के कारण सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन हाल ही में एक पोस्ट के कारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें कुछ कट्टरपंथी ट्रोल्स का सामना करना पड़ गया. सारा ने हाल ही में अपने अकाउंट पर गणेशोत्सव से जुड़ी तस्वीरें पोस्ट की, जिसके बाद इस पोस्ट पर आए कमेंट में उनके धर्म पर ही सवाल उठाया जाने लगा.


बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अक्सर अपने परिवार के साथ सभी धर्मों के त्योहारों को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाती दिखती हैं, लेकिन उनकी ताजा पोस्ट कुछ लोगों को रास नहीं आई.


सारा ने गुरुवार 27 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी 2 तस्वीरें पोस्ट की. गुलाबी रंग की ड्रेस में सारा भगवान गणेश की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर खड़ी हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा- ‘गणपति बप्पा मोरया’.






देश में और खास तौर पर महाराष्ट्र में इन दिनों गणेशोत्सव मनाया जा रहा है. अपने धर्म से अलग कई फिल्म स्टार्स इस मौके पर घर में गणपति स्थापना करते हैं और फिर उन्हें विसर्जित भी करते हैं. अपनी मां अमृता सिंह के साथ रहने वाली सारा ने भी इस मौके पर घर में गणपति स्थापित किया, जहां उन्होंने ये तस्वीर ली.


सारा की ये तस्वीरें मुस्लिम कट्टरपंथियों को पसंद नहीं आईं और उन्होंने इसे धर्म के खिलाफ बताया. कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और लिखा कि उनका ये काम हराम है और इस्लाम के मुताबिक गुनाह है. यहां तक कि कई यूजर्स ने उनके धर्म पर ही सवाल खड़े कर दिए. हालांकि, सारा के बचाव में भी कुछ यूजर्स आए और उन्होंने इसे सही बताया.


सारा, अक्सर अलग-अलग त्योहारों को मनाती हुई दिखती रही हैं. उन्होंने कई बार होली, दीवाली, ईद या क्रिसमस पर भी इसी खुशी और उत्साह के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रही हैं.


ये भी पढ़ें


अंकिता लोखंडे को डेट करने की बात पर कुशाल टंडन ने दिया जवाब, जानें


शो की शूटिंग के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए एक्टर राजेश कुमार, घर पर हुए क्वारंटीन