कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण जहां लोगों को घरों में रहने को मजबूर होना पड़ा, वहीं कई स्टार्स को अपने-अपने परिवारों के साथ अच्छा वक्त गुजारने का मौका भी मिल गया. एक्टर्स अपने परिवार के साथ बिताए इन पलों को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं, जो खूब वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा कपूर का, जिसमें दोनों अपने बच्चों के साथ टाइम बिता रहे हैं.


ये वीडियो पंजाब के ब्यास में डेरा राधा स्वामी सत्संग का है. शाहिद और मीरा अपने दोनों बच्चों मीशा और जायन के साथ इसी जगह अपना लॉकडाउन का वक्त बिता रहे हैं. वायरल वीडियो में शाहिद और मीरा एक हॉल में बैठे हैं, जहां शाहिद खाना खा रहे हैं. वहीं उनके साथ मौजूद नैनी बच्चों की देखभाल कर रही हैं.



17 मार्च से है ब्यास में


रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद अपने परिवार के साथ 17 मार्च को ब्यास गए थे और इस बीच लॉकडाउन के कारण उन्हें वहीं रुकना पड़ा. माना जा रहा है कि स्थिति सामान्य होने तक परिवार यहीं रुका रहेगा.


हाल ही में मीरा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था. ये वीडियो इसी जगह का था जहां वो ‘सेवा’ दे रही थीं.





'जर्सी' की शूटिंग कर रहे थे शाहिद


शाहिद की आखिरी फिल्म ‘कबीर सिंह’ थी. फिल्म के कंटेंट को लेकर तमाम विवादों के बावजूद फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली थी और बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.


लॉकडाउन शुरू होने से पहले तक शाहिद अपनी फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग कर रहे थे. शाहिद इस फिल्म में एक क्रिकेटर के रोल में दिखेंगे. ये फिल्म 2019 की इस नाम से बनी तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक है.


ये भी पढ़ें


Video: हार्दिक पांड्या ने उड़ाया नताशा की हिंदी का मजाक, वायरल हो रहा नया वीडियो


Video: साजिद ने शेयर किया भाई वाजिद का अस्पताल से आखिरी वीडियो, इमोशनल मैसेज के साथ दी विदाई