जब Shahrukh Khan ने किया था खुलासा, कहा- इस वजह से कभी नहीं कर सकता Akshay Kumar के साथ काम
Shahrukh Khan And Akshay Kumar: शाहरुख और अक्षय दोनों बॉलीवुड के बड़े सितारे हैं, लेकिन दोनों ने अब तक सिर्फ एक फिल्म में साथ काम किया है. शाहरुख ने एक बार अक्षय के साथ काम ना करने की वजह बताई थी.
![जब Shahrukh Khan ने किया था खुलासा, कहा- इस वजह से कभी नहीं कर सकता Akshay Kumar के साथ काम Shahrukh khan and akshay kumar never can work together king khan revealed the reason जब Shahrukh Khan ने किया था खुलासा, कहा- इस वजह से कभी नहीं कर सकता Akshay Kumar के साथ काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/18/568757ea4475185b79238cb5049216061660811334390464_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahrukh Khan Akshay Kumar Film: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) दोनों ही बॉलीवुड फिल्म जगत के बड़े सितारे हैं. जहां एक तरफ शाहरुख को बाशाह और किंग खान के नाम से जाना जाता है तो वहीं दूसरी अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार कहा जाता है. किसी दो बड़े सितारों को एक साथ एक फिल्म में देखना हर फैंस की तमन्ना होती हैं, लेकिन इन दोनों ने अब तक सिर्फ एक फिल्म में साथ किया है. एक बार शाहरुख खान ने अक्षय कुमार के साथ काम ना करने की वजह भी बताई थी.
इस फिल्म में साथ नज़र आए थे दोनों
साल 1997 में यश चोपड़ा (Yash Chopra) के निर्देशन में फिल्म आई थी ‘दिल तो पागल है’ (Dil To Pagal Hai). इस फिल्म में शाहरुख खान, अक्षय कुमार , माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर जैसे सितारे नज़र आए थे. ये फिल्म सुपरहिट रही थी और आज भी इस रोमांटिक फिल्म को देखना दर्शकों को काफी पसंद है, लेकिन इस फिल्म के बाद शाहरुख खान और अक्षय कुमार ने कभी भी एक साथ काम नहीं किया. शाहरुख ने एक बार इसकी वजह भी बताई थी.
शाहरुख खान ने कही थी ये बात
एब बार एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान से पूछा गया था कि ‘दिल तो पागल है’ के बाद आप और अक्षय किसी फिल्म में साथ क्यों नहीं दिखे? इस बारे में बात करते हुए शाहरुख ने कहा था कि, इसमें अब हम क्या ही कर सकते हैं. मैं अक्षय की तरह सुबह जल्दी नहीं उठ सकता, वो जब उठते हैं तब मैं सोने जाता हूं. और जब मैं काम शुरू करता हूं, तब तक उनका काम खत्म हो चुका होता है. उनका दिन जल्दी शुरू होता है और मैं लेट नाइट वर्क करता हूं.”
गौरतलब है कि ‘दिल तो पागल है’ (Dil To Pagal Hai) के अलावा अक्षय कुमार ने साल 2007 में आई शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ (Om Shanti Om) के लास्ट सीन में एक छोटा सा कैमियो भी किया था. बॉलीवुड जगत के और भी कई सारे सितारे इस सीन में नज़र आए थे.
ये भी पढ़ें-
KBC 14: 50 लाख के सवाल पर अटके गुजरात के विमल, क्या आपको पता है इसका जवाब?
KBC 14 के कंटेस्टेंट ने जूनियर बच्चन को बताया बिग बी से अच्छा एक्टर, महानायक ने दिया ऐसा रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)