Amjad Khan: 'जल्दी बड़ी हो जाओ, मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं', जब 14 साल की लड़की पर दिल हार बैठे थे शोले के गब्बर
Amjad Khan Love Story: अभिनेता अमजद खान (Amjad Khan) जितना अपने किरदार गब्बर (Gabbar) के लिए मशहूर हैं. उतनी ही उनकी प्रेम कहानी का एक किस्सा भी मशहूर है.
Sholay Gabbar Love Story: जब कभी भी बॉलीवुड में विलेन की बात होती है तो उसमें साल 1975 में आई फिल्म ‘शोले’ (Sholay) के गब्बर का ज़िक्र ज़रुर होता है. ‘ये हाथ मुझे दे दे’, ‘कितने आदमी थे’ जैसे जबरदस्त डायलॉग के ज़रिए इस किरदार से अभिनेता अमजद खान (Amjad Khan) सीधा लोगों के दिलों में बस गए थे. आज भले ही वो इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्हें गब्बर के किरदार के लिए हमेशा याद किया जाता है. वहीं उनके इस किरदार की तरह उनकी लव स्टोरी के किस्से भी काफी लोकप्रिय हैं. चलिए आज आपको एक ऐसा ही किस्सा बताते हैं.
अमजद खान (Amjad Khan) की पत्नी का नाम शैला खान (Shaila Khan) है, दोनों ने साल 1972 में शादी की थी. हालांकि अभिनेता शैला को तभी दिल दे बैठे थे जब वो सिर्फ 14 साल की थीं. इसका जिक्र एक बार खुद शैला ने ही किया था.
मुझे भाई नहीं कहा करो
फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में शैला ने बताया था कि वो और अमजद खान मुंबई के बांद्रा में एक दूसरे के पड़ोसी थे. वो उन्हें जयंत अंकल के बेटे के तौर पर जानती थीं. उनकी उम्र उन दिनों सिर्फ 14 साल थी और वो स्कूल में पढती थीं, वहीं अमजद खान कॉलेज में थे. वो दोनों एक साथ बैडमिंटन खेला करते थे. उसी दौरान एक बार अमजद खान ने शैला से कहा था कि ‘मुझे भाई नहीं कहा करो.’
जल्दी बड़ी जाओ मैं तुमसे शादी...
शैला ने आगे बताया था कि एक दिन वो स्कूल से लौट रही थीं तभी अमजद खान वहां आए और कहने लगे कि तुम शैला का मतलब जानती हो? शैला उसे कहते हैं जिसकी आंखें काली होती हैं. वहीं फिर वो आगे कहने लगे कि ‘तुम जल्दी बड़ी हो जाओ, मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं.’
इसके कुछ ही दिनों बाद अमजद खान (Amjad Khan) ने शैला (Shaila Khan) के घऱ शादी का प्रस्ताव भेज दिया था. हालांकि शैला की उम्र कम होने के कारण उनके पिता ने इसके लिए इनकार कर दिया था. लेकिन दोनों के प्यार का सिलसिला जारी रहा और फिर साल 1972 में शादी के रुप में दोनों को प्यार की मंज़िल मिली.
ये भी पढ़ें-
Jacqueline Fernandez के बाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले में Nora Fatehi से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस