Valentine's Day 2023: लाख छुपाया मगर मिल ही गया सबूत! सारा अली ख़ान नहीं इस क्रिकेटर की बेटी के साथ वक्त बिता रहे शुभमन गिल
Shubman Gill Sara Tendulkar: इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल ने वैलेंटाइन्स डे पर एक ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिसे यूजर्स सारा तेंदुलर के साथ उनकी डेटिंग को लेकर कयास लगा रहे हैं.
![Valentine's Day 2023: लाख छुपाया मगर मिल ही गया सबूत! सारा अली ख़ान नहीं इस क्रिकेटर की बेटी के साथ वक्त बिता रहे शुभमन गिल Shubman Gill Valentines Day post reminds netizens Sara Tendulkar old post says they are dating know here how Valentine's Day 2023: लाख छुपाया मगर मिल ही गया सबूत! सारा अली ख़ान नहीं इस क्रिकेटर की बेटी के साथ वक्त बिता रहे शुभमन गिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/0b53b684761db874cd66872c63e342641676387763755612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shubman Gill Sara Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार बल्लेबाज शुभमन गिल अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. पिछले कुछ समय से उनका नाम एक्ट्रेस सारा अली खान से जोड़ा जा रहा है. इस बीच वैलेंटाइन्स डे के मौके पर शुभमन गिल ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिससे सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ उनकी डेटिंग की खबरें उड़ने लगी हैं.
शुभमन गिल ने शेयर की अपनी तस्वीर
शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक फोटो में पोस्ट की है, जिसमें वह किसी रेस्टोरेंट या कैफे में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वह कप में कुछ पीते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'फिर से आज कौन सा दिन है?'
View this post on Instagram
सारा तेंदुलकर ने शेयर की थी ये फोटो
वहीं, सारा तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जुलाई 2021 में अपनी एक फोटो पोस्ट की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'हे सिरी, मेरा फूड कहां है?' सारा और शुभमन की फोटो का ब्रैकग्राउंट बिल्कुल एक जैसा लग रहा है. फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों ने एक ही दिन अपनी ये फोटो क्लिक की होगी.
View this post on Instagram
शुभमन गिल के पोस्ट खींचा लोगों का ध्यान
शुभमन गिल की फोटो पर यूजर्स कमेंट करते हुए यही बात कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सारा तेंदुलकर वाला बैकग्राउंड.' दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'पीछे लेफ्ट में जो लड़की है वो सेम है गाइज'. एक और यूजर ने लिखा, 'भाई ध्यान से देखो पिछली वाली पोस्ट में कटिंग की है, यानी पुरानी पोस्ट की है इसने'.
सारा अली खान संग जुड़ चुका है नाम
सारा अली खान के साथ भी शुभमन गिल का नाम जुड़ चुका है. कुछ समय पहले शुभमन गिल, सोनम बाजवा के टॉक शो में पहुंचे थे, जहां पर उनसे सारा अली खान को डेट करने के सवाल पर रिएक्शन दिया था. शो में सोनम ने शुभमन से पूछा कि बॉलीवुड की फिटेस्ट एक्ट्रेस कौन है? तो जवाब में उन्होंने सारा का नाम लिया. इसके बाद सोनम ने पूछा कि क्या आप सारा को डेट कर रहे हैं? तो शुभमन ने कहा, शायद. इसके बाद सोनम पंजाबी में पूछती हैं, 'सारा का सारा सच बोलो प्लीज'. इसके जवाब में शुभमन गिल कहते हैं, 'सारा का सारा सच बोल रहा हूं.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)