Sidharth Shukla Last Rites LIVE: अंतिम संस्कार की प्रक्रिया हुई पूरी, सिद्धार्थ शुक्ला पंचतत्व में विलीन
Sidharth Shukla Death News Live: टीवी की दुनिया के जाने माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला अंतिम यात्रा पर निकल चुके हैं. थोड़ी ही देर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
LIVE
Background
Sidharth Shukla Death News Live: अभिनय की दुनिया के नामी कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया था. उनके शव का पोस्टमार्टम किया गया है जिसकी जिसकी रिपोर्ट आज आ जाएगी. सिद्धार्थ का पोस्टमार्टम गुरुवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे शुरू हुआ था और यह लगभग 4 घंटे तक चला. उनका पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों ने मिलकर किया. इस दौरान दो गवाह और दो वार्ड-ब्वॉय के अलावा वीडियोग्राफी करने वाले लोगों की एक टीम भी मौजूद रही.
पुलिस सिद्धार्थ के परिवार को आज उनका पार्थिव शरीर सुबह 11 बजे सौंप देगी. शव परिवार को सौंपे जाने के बाद आज सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार किया जाएगा. अभी फिलहाल कूपर अस्पताल में ही उनका पार्थिव शरीर मौजूद है.
सूत्रों के मुताबिक कूपर अस्पताल में कई बार सिद्धार्थ शुक्ला के शरीर की बारीकी से जांच की गई. इस दौरान डॉक्टर्स को उनके शरीर पर कहीं भी बाहरी चोट के निशान नहीं दिखाई दिए.
बिग बॉस 13 से उन्हें बहुत ज्यादा प्रसिद्धि मिली. उनकी जोड़ी को पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल के साथ काफी पंसद किया गया. दोनों हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में भी नज़र आए थे.
सिद्धार्थ शुक्ला मौत मामले में परिवार की ओर से कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. हालांकि किसी भी आशंका को देखते हुए मुंबई पुलिस ने एहतियातन जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सिद्धार्थ शुक्ला की मां, बहन और जीजा के बयान दर्ज किए हैं. मुंबई पुलिस आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के साथ अपना अधिकारिक बयान भी जारी करेगी.
ये भी पढ़ें-
सिद्धार्थ शुक्ला ने ये किया था आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट, इन लोगों को किया था शुक्रिया
बिग बॉस फेम और टीवी एक्टर Siddharth Shukla की हार्ट अटैक से मौत
सिद्धार्थ के जाने से शहनाज़ गिल टूटीं
सिद्धार्थ शुक्ला को अंतिम विदाई
ओशिवारा इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में हुआ अंतिम संस्कार
सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार मुंबई के ओशिवारा इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में हुआ. उनकी अंतिम संस्कार की प्रक्रिया ब्रह्मकुमारी रीति रिवाज के साथ निभाई गई. परिवार के सदस्यों के अलावा कई दोस्त और टीवी जगत के सितारे उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए और नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी.
पंचतत्व में विलीन हुए सिद्धार्थ शुक्ला
मुंबई में भारी बारिश के बीच सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार हुआ. उनके अंतिम संस्कार में उनके कई करीबी दोस्त पहुंचे. अभिनेता जय भानुशाली और गुरमीत चौधरी ने भी श्मशान घाट पहुंच कर उन्हें अंतिम विदाई दी. सिद्धार्थ शुक्ला का परिवार फिलहाल श्मशान घाट के अंदर ही है. हालांकि अंतिम संस्कार हो गया है और कई लोग जो अंतिम संस्कार में शामिल होने आए वो वापस लौट रहे हैं.
अंतिम संस्कार में सीमित संख्या में शामिल हो रहे हैं लोग
सीमित संख्या में अंतिम संस्कार में शामिल होंगे लोग. कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पुलिस ज्यादा लोगों अंदर नहीं जाने दे रही है. ऐसे में करीबी लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पुलिस से आरजू-मिन्नत करते दिख रहे हैं.