Sidhu Moose Wala Viral Video: बीते रविवार को पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला की मौत हो गई. मौत के बाद से ही वो काफी चर्चाओं में बने हुए हैं. दरअसल अचानक हुई इस घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया जिसके बाद से ही उनके चाहने वाले उन्हें याद कर रहे हैं.
इसी बीच सोशल मीडिया पर सिद्धू मूसावाला (Sidhu moose wala) की एक वीडियो खूब वायरल हो रही है, जिसमें वो बड़े ही सादगी के साथ खेतों में दो लोगों के साथ बैठे नज़र आ रहे हैं, और अपनी मां के हाथों की बनी रोटी का मज़ा ले रहे हैं.
दोस्तों के साथ बैठा एक सादगी भरा इंसान
दरअसल, सिद्धू (Sidhu moose wala) के साथ वीडियो में जो दो और शख्स दिखाई दो रहे हैं, वो उनके दोस्त हैं. और देखा जा सकता है कि वो कैसे अपने दोस्तों के साथ सादगी भरे अंदाज़ में खेतों में बैठकर खाने का स्वाद ले रहे हैं.
यूजर्स कर रहे हैं तारीफ
बता दें जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई, देखते ही देखते वायरल हो गई. और सिद्धू का सादगी भरा अंदाज़ लोगों के दिलों में छा गया. वहीं लोग वीडियो देखने के बाद उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. कोई उन्हें कॉमन मैन बता रहा है, तो कोई उन्हें लीजेंड्स कह रहा है, तो कई यूजर्स उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग कर रहा है.
कैसे हुई थी मौत?
गौरतलब है कि, रविवार को उनकी गाड़ी पर हमला हुआ था, और उनपर गोलियां चलाई गई थी, जिसमें सिद्धू ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.