Sonu Sood Helped Ram Prasad: बॉलीवुड अभेनिता सोनू सूद (Sonu Sood) यूं तो फिल्मों में अपने विलेन के किरदार के लिए जाने जाते हैं लेकिन रियल लाइफ में किसी हीरो से कम नहीं हैं. कोरोना के कारण जब देश में लोग काफी परेशान थे, तब से एक्टर के मदद करने का सिलसिला अब तक जारी है. इसी बीच उन्होंने एक बार फिर अपनी दरियादिली की मिसाल पेश की है.


इस बार में सोनू सूद ने तेलंगाना के एक शख्स की मदद की है, जो थोड़े समय पहले कोमा में था. हालांकि अब वो बिल्कुल ठीक है और बाइक से अपनी बेटी के साथ सोनू सूद से मिलने पहुंचा. देखा जा सकता है कि उस शख्स और उसकी बेटी दोनों ने ‘सोनू सूद रियल हीरो का टीशर्ट पहन रखा है, वहीं उसके बाइक पर भी ये ही लाइन लिखी है.’






सोनू सूद ने सोशल मीडिया के ज़रिए उस शख्स के साथ फोटो शेयर की है और लिखा- ‘तेलंगाना के राम प्रसाद भंडारी नाम के ये शख्स और उसकी छोटी बेटी हाल ही में मेरे दरवाजे पर दिखाई दिए. मैं उनसे मिलने के बाद हकीकत में विनम्र महसूस कर रहा था. ये आदमी कुछ समय पहले कोमा में था और सभी डॉक्टरों ने उसे छोड़ दिया था. लेकिन सौभाग्य से, हम समय पर मदद करने के लायक थे और उनकी जान बचाई जा सकी’.


एक्टर ने आगने लिखा- ‘लड़की की आंखों में नज़र अमूल्य थी और उसे मेरे सामने खुश और स्वस्थ खड़े देखने का अनुभव अद्भुत था. इस तरह के पल मुझे इस उद्देश्य के लिए और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हैं. ये आशीर्वाद है जो आपको लहर प्रभाव का एहसास कराते हैं कि एक छोटे अच्छे काम कर सकते हैं’.


बहरहाल, सोनू सूद (Sonu Sood) अक्सर ही इस तरह लोगों की मदद कर खुद के दरियादिली की मिसाल पेश करते रहते हैं और यही कारण की उनके चाहने वाले उन्हें रियल लाइफ हीरो मानते हैं.


ये भी पढ़ें-


जब ऐश्वर्या राय से कोल्ड वॉर पर Sushmita Sen ने तोड़ी चुप्पी, करण जौहर के सामने दिया था बड़ा बयान


Rakhi Sawant Net Worth: राखी सावंत के पास कितनी दौलत है? फैंस को जानकर लगेगा झटका