Sonu Sood Chandra Bardai Transformation: कड़ी मेहनत के बाद चंद बरदाई बनते थे सोनू सूद, देखें वीडियो
हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में एक्टर सोनू सूद चंद बरदाई को रोल में नज़र आए हैं. हालांकि आपको बता दें उनको इस रोल में ढलने में काफी मेहनत लगती थी.
![Sonu Sood Chandra Bardai Transformation: कड़ी मेहनत के बाद चंद बरदाई बनते थे सोनू सूद, देखें वीडियो Sonu sood Chandra bardai transformation video for film samrat prithviraj Sonu Sood Chandra Bardai Transformation: कड़ी मेहनत के बाद चंद बरदाई बनते थे सोनू सूद, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/90d7098ba8677432d7e1570d8ce31229_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonu Sood Chandra Bardai Transformation: अभी हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) रिलीज़ हुई है. रिलीज़ के बाद से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने खराब प्रदर्शन को लेकर लगातार चर्चाओं में बनी हुई है.
लेकिन भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हो, लेकिन फिल्म में एक शख्स है जिसने सभी का दिल जीता है, और वो हैं जाने माने एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood). बता दें इस फिल्म में सोनू सूद ने चंद बरदाई (Chand Bardai) का किरदार निभाया है. वहीं वो रोल में इस कदर ढले हुए नज़र आ रहे हैं कि उनका लुक और अंदाज़ सब को भा रहा है.
सोनू सूद ने शेयर किया वीडियो
इसी बीच एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडिया शेयर की हैं, जिसमें उन्होंन खुद के चंद बरदाई बनने के ट्रांसफॉर्मेशन को दिखाया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्हें इस लुक में ढलने में चार घंटो का समय लगता था. जिसके लिए वो सुबह 3 बजे से ही तैयारी शुरू कर देते थे.
View this post on Instagram
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा - ‘सोनू सूद से चंद बरदाई. इस फिल्म और मेरे लुक को प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया.’
फिल्म में हैं यह एक्टर्स भी
इस फिल्म में अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर और सोनू सूद के अलावा बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त, आशुतोष राणा और मानव विज भी शामिल हैं. वहीं यह फिल्म मानुषी की डेब्यू फिल्म भी है.
यह भी पढ़ें - Aamir Liaquat Hussain Death : मौत से एक रात पहले बहुत रोए थे आमिर लियाकत, बोला था 'मैं मर जाऊंगा...मैं मर जाऊंगा...'
Aamir Liaquat Hussain: इतने करोड़ के मालिक थे आमिर लियाकत हुसैन, आलीशान घर और मंहगी कार का था शौक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)