Song Jae Rim Death: साउथ कोरिया के पॉपुलर एक्टर सोंग जे रिम का 39 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनका निधन 12 नवंबर को उनके घर में हुई. उनकी मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. सोंग जे रिम को उनके के-ड्रामा 'द मून एम्ब्रेसिंग द सन' और 'क्वीन वू' में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता था. जैसे ही उनके फैंस को उनके निधन के बारे में पता चला है तो वो चौंक गए हैं. किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि उनके फेवरेट एक्टर इस दुनिया में नहीं रहे. उनके फैंस दुनिया भर में शोक में डूब गए हैं.
मौत की वजह साफ नहीं
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और उनके घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिससे केस में काफी मदद मिल सकती है. कहा जा रहा है कि ये एक सुसाइड का मामला हो सकता है, हालांकि, अभी जे रिम की फैमिली या फिर सियोल पुलिस ने इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है और पुलिस मामले में अभी कुछ भी कह नहीं रही है.
इस दिन होगा अंतिम संस्कार
रिपोर्ट्स के मुताबिक सोंग जे रिम का अंतिम संस्कार 14 नवंबर को होगा. उनके फैंस और परिवार के लिए यह एक बड़ा सदमा है. सोशल मीडिया पर सोंग जे रिम के निधन को लेकर फैंस अपना दुख जाहिर कर रहे हैं.
2009 में, सॉन्ग जे रिम ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जो एक दशक से अधिक समय तक चलने वाला करियर था. उनकी पहला लीड रोल 2011 में मून एम्ब्रेसिंग द सन में आई, जो एक बेहद सफल ऐतिहासिक ड्रामा थी. राजा के वफादार बॉडीगार्ड किम जे वॉन के रूप में, सॉन्ग जे रिम के किरदार में उन्होंने सबको इंप्रेस कर दिया था. जिसके बाद से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है.
ये भी पढ़ें: वन नाईट स्टैंड कर चुके हैं ये सेलेब्स, लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम शामिल