नई दिल्ली: रेमो डिसूजा इन दिनों अपनी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म के गाने पहले ही धूम मचा रहे हैं. इस फिल्म का एक गाना 'मुकाबला' यूट्यूब पर जबरदस्त हिट हो रहा है. इस गाने में प्रभुदेवा, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर थिरकते नजर आ रहे हैं. यह गाना 'हमसे है मुकाबला' का रीक्रिएशन है. यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. रेमो डिसूजा को इस फिल्म से बेहद उम्मीदें है. वहीं दर्शकों को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.


इस फिल्म को बनाने वाले रेमो डिसूजा के बारे में लोग बहुत ज्यादा नहीं जानते हैं. बता दें कि फिल्मों में आने से पहले रेमो का कड़ा संघर्ष करना पड़ा था. जिसे वे कभी नहीं भूलते हैं. रेमो डिसूजा के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी आप यहां जान सकते हैं.


रेमो का संबंध गुजरात के जामनगर से है. रेमो का असली नाम रमेश यादव है. जामनगर से मुंबई तक का सफर रेमो के लिए आसान नहीं था. लेकिन हिम्मत न हारने वाले रेमो लगातार अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करते रहे. रेमो के जीवन में एक बार ऐसा पल भी आया जब उन्हें दो दिन तक भूखा रहना पड़ा और रात रेलवे स्टेशन पर गुजारनी पड़ी. इन दिनों को रेमो कभी नहीं भूलते हैं. खास बात ये है कि बॉलीवुड के मशहूर कॉरियोग्राफर रेमो ने कहीं से भी डांस की ट्रेनिंग नहीं ली है, माइकल जैक्सन के वीडियो देखकर उन्होंने डांस सीखा है.


उनके जीवन में जब आर्थिक तंगी आई तो इस तंगी को दूर करने के लिए उन्होंने डांस एकेडमी खोली लेकिन इससे भी समस्या दूर नहीं हुई. रेमो की जिंदगी में बदलाव तब आया जब उनकी एकेडमी की टीम ने एक डांस कम्पटीशन जीता. इसके बाद लोगों का ध्यान रेमो पर गया. उन्हें पहला ब्रेक रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'रंगीला' से मिला. इस फिल्म में आमिर खान और उर्मिला मांतोडकर थे. इस फिल्म में उनके काम को बहुत सराहा गया. इसके बाद वे बॉलीवुड में जगह बनाने में सफल रहे.


डांस के साथ साथ रेमो फिल्मों के निर्देशन में भी आए. 'फालतू' उनकी पहली फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई. वर्ष 2013 में रेमो एक बार फिर दर्शकों के लिए 'एबीसीडी' फिल्म लेकर आए. इसके बाद 2015 में वे इसका सीक्वल लेकर आए. कमाई के मामले में यह फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई. यह फिल्म 2015 की सबस ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म थी. रेमो एक बार फिर दर्शकों के लिए 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म डांस, म्यूजिक के साथ साथ एंटरटेंनमेंट का जबरदस्त तड़का है.