Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actress Priya Ahuja: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के सारे एक्टर्स काफी पॉपुलर हैं. उन्हीं में से एक हैं अभिनेत्री प्रिया आहुजा (Priya Ahuja) जो पहले रीटा रिपोर्टर के किरदार में नज़र आती थीं, लेकिन पिछले कुछ समय ये किरदार शो से दूर चल रहा है. बहरहाल, प्रिया आहुजा अब भले ही शो में नज़र नहीं आती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर हमेशा ही एक्टिव रहती हैं और अपने ग्लैमरस का तड़का लगाती रहती हैं.
सामने आया ऐसा वीडियो
हाल ही में रीटा रिपोर्टर फेम प्रिया आहुजा का एक वीडियो सामने आया है, जिसे उन्होंने खुद ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस काफी हॉट लग रही हैं और अपने ग्लैमर के ज़रिए पानी में आगे लगाने का काम कर रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रिया मोनिकनी पहने हुए स्विमिंग पूल में उतरी हुई हैं और अपने बोल्डनेस का तड़का लगा रही हैं. उनका ये अंदाज़ काफी कातिलाना है और इस वीडियो के ज़रिए अब ये सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं उनके चाहने वाले भी उनके इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं.
तारक मेहता शो के डायरेक्टर से की है शादी
अगर बात करें प्रिया आहुजा (Priya Ahuja) के पर्सनल लाइफ की तो इन्होंने साल 2011 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो के डायरेक्टर मालव राजदा (Malav Rajda) के साथ शादी की थी और ये दोनों एक बच्चे के माता-पिता भी हैं.
गौरतलब है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी के दुनिया का एक काफी पॉपुलर कॉमेडी शो है, जो साल 2008 में शुरू होने के बाद से अब तक लोगों को हंसाने का काम कर रहा है.