वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' के 78 साल के मशहूर एक्टर पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, पढ़ें पूरी खबर
Oh Yeong Su: साउथ कोरिया के मशहूर एक्टर ओह येओंग सु को एक मामले को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं.
Oh Yeong Su Controversy: साउथ कोरिया (South Korea) में 200 से ज्यादा नाटकों (Plays) में अपनी एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखाने वाले 78 साल के मशहूर एक्टर (Actor) ओह येओंग सु अपने एक पुराने मामले के चलते चर्चा में आ गए हैं. एक्टर के ऊपर कुछ आरोप सामने आ चुके हैं. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है.
ये है पूरा मामला
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में एक्टर ओह येओंग सु पर एक महिला को गलत तरीके से छू लिया था. इसी के बाद उस महिला ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी थी. हालांकि उनके ऊपर इस मामले को अप्रैल में बंद कर दिया जा चुका है लेकिन महिला के एक बार फिर से गुजारिश करने के बाद उस मामले को एक बार फिर से खोल दिया गया. ओह येओंग सु से हुई पूछताछ में उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि 'मैने झील के चारोतरफ एक रास्ता दिखाते हुए उनका हाथ पकड़ लिया था, हालांकि मैने माफी भी मांगी लेकिन इसका ये बिलकुल भी मतलब नहीं है कि मैने अपने ऊपर लगे हुए तमाम आरोपों को कुबूल किया है.'
स्क्विड गेम (Squid Game) से हुए मशहूर
ओह येओंग सु का नाम साउथ कोरिया के काफी शानदार कलाकारों में लिया जाता है. नेटफ्लिक्स पर आए साल 2021 में 'स्क्विड गेम (Squid Game)' से बहुत मशहूर हो गए. 'स्क्विड गेम' में उनके काम की काफी वाहवाही की गई. 'स्क्विड गेम' के अलावा 78 वर्षीय साउथ कोरियाई एक्टर ने 'स्पिरिंग', 'समर', 'फाल विंटर', 'गॉड ऑफ वार', 'मून रिवर' और 'चॉकलेट' जैसे टीवी शो और फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं.
ओह येओंग सु (Oh Yeong Su) को अपनी शानदार अभिनय (Acting) के लिए कई अवार्ड्स के साथ गोल्डन ग्लोब (Golden Globe) का अवार्ड भी जीत चुके हैं.
जब विक्रम गोखले ने 'खुदा गवाह' में अमिताभ को कर दिया था चुप, मशहूर है फिल्म का ये डॉयलाग