The Rings of Power: अमेजन प्राइम वीडियो पर 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' के दूसरे सीजन 'द रिंग्स ऑफ पावर' (The Rings of Power) के तीन एपिसोड रिलीज हो चुके हैं. जिन्हें दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इसी बीच एबीपी एंटरटेनमेंट लाइव ने इस सीरीज के सितारों Ismael cruz cordova और Tyroe Muhafidin से सिंगापुर में खास बातचीत की.


पावर ऑफ रिंग्स मिलती तो क्या करते Ismael?


जब इनसे ये पूछा गया कि अगर आपको पावर ऑफ रिंग्स दी जाती तो आप क्या करते? क्या बदलते? इस सवाल के जवाब में Ismael cruz cordova ने कहा कि मैं इस दुनिया से टेलीपोर्ट हो जाता. वहीं Tyroe Muhafidin ने कहा कि अगर उन्हें पावर वाली रिंग्स मिल जाती तो वो उसकी पावर से कुछ ऐसा करते कि उन्हें झूठ ना बोलना पड़ता.



वहीं जब इनसे ये पूछा गया कि आपने बहुत स्टंट किए हैं और इसकी तैयारी करने में आपको कितना टाइम लगा. तो Ismael cruz cordova ने बताया 'शो के लिए ये पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि क्या सीक्वेंस चल रहा है.लेकिन पहले सीजन में मुझे कुछ अंदाजा नहीं था,वायर वर्क करने में मैं सबसे पहला था. हां पहले सीजन के लिए मैंने ये सब पहली बार किया था और मैं सीख रहा था.


Ismael ने 6-7 महीने ली थी फाइट सीन की ट्रेनिंग


उन्होंने आगे कहा कि, फाइट सीन के लिए मैंने 6-7 महीने तक ट्रेनिंग की. हमें पता होने चाहिए कि अगर हम एक तलवार भी पकड़ रहे हैं तो क्यों पकड़ रहे हैं, कैसे पकड़ रहे हैं, उसे पकड़ने का स्टाइल क्या है...कहानी क्या है, इसमें बहुत कुछ जाता है, जिस तरीके के स्टंट मैंने किए हैं वो आसान नहीं हैं.


इस सीजन में मेरी पहली एंट्री पर काफी मुश्किल स्टंट है, जो मैंने अभी हाल ही में सीखा है और इस तरह का वायर वर्क बहुत से बड़े एक्शन एक्टर नहीं कर पाते. तो ये साल प्रैक्टिस में गया है. मैं लगातार ट्रेनिंग कर रहा था क्योंकि हर चीज के लिए आपको तैयार रहना पड़ता है..


क्या सेट पर लगी थी कोई चोट?


इसपर एक्टर ने कहा कि 'इसलिए आप ट्रेन होते हो ऐसी चीज से बचने के लिए, दिक्कत ये है पहले सीजन से मैं बिना इंजरी के बाहर आ गया. बस आखिरी एक दिन छोड़कर. मैं बिलकुल सही था. मैं बाथरूम से बाहर आते-आते फिसल गया था और ऐसे मुझे चोट लग गई. चोटिल हो गया. उस सीजन में कुछ भी करते हुए मुझे कोई चोट नहीं लगी


सीरीज का हिस्सा बनकर खुश हैं Tyroe


बता दें कि Tyroe Muhafidin के लिए ये पहली बड़ी सीरीज है. उन्होंने इससे पहले कुछ शॉर्ट फिल्मस में काम किया है. जब उनसे पूछा गया कि इतनी बड़ी सीरीज का हिस्सा बनकर उन्हें कैसा लग रहा है तो वो बोले 'मैं काफी शुक्रगुजार हूं कि इसका हिस्सा हूं, मैं जता नहीं सकता कि मैं कितना शुक्रगुजार हूं...


इसी दौरान Tyroe Muhafidin ने अपने इंडिया आने के एक्सपीरियंस पर भी बात की. उन्होंने कहा कि 'दो साल पहले हम एक शो के लिए मुंबई गए थे. वो अद्भुत था. काफी वेलकमिंग देश है. Ismael cruz cordova ने बताया कि प्रियंका चोपड़ा उनकी फेवरेट इंडियन एक्टर हैं और वो उनके साथ काम भी कर चुके हैं.प्राइम वीडियो पर इस सीरीज के तीन एपिसोड रिलीज हो चुके हैं जिन्हें दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है


ये भी पढ़ें - 


जब ‘स्त्री 2’ के सेट से डायरेक्टर ने पकंज त्रिपाठी को भेज दिया वापस, जानिए एक्टर का हैरान कर देने वाला किस्सा