Lock Up Fame Saisha Shinde: ट्रांसवुमन सायशा शिंदे एक जानी-मानी फैशन डिजाइनर हैं जो साल 2021 में कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' का भी हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने यह दिखाया है कि फेशियल फेमिनाइजेशन सर्जरी से पहले और उसके बाद उनमें क्या बदलाव आया है. दो तस्वीरें शेयर करते हुए सायशा ने एक लंबा-सा कैप्शन भी लिखा है.
सायशा ने पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें से एक फोटो मई 2021 की है जब सायशा की सर्जरी नहीं हुई थी. वहीं दूसरी तस्वीर फेमिनाइजेशन सर्जरी होने के बाद और कुछ दिनों पहले की खींची हुई है. इन तस्वीरों के साथ सायशा ने खुद को शाबाशी देते हुए लिखा है कि पीठ थपथपाने का समय आ गया है. सायशा के इस पोस्ट पर उनके फैन्स उनकी तारीफ करते हुए कमेंट कर रहे हैं.
'खुद की पीठ थपथपाने का समय आ गया है'
सायशा ने पोस्ट में लिखा, 'फेमिनाइजेशन सर्जरी ऑपरेशन के 4 महीने बाद अपडेट! जैसे-जैसे महीने बीतते जा रहे हैं यह सब अधिक से अधिक फेमिनिन होते जा रहे हैं. ठीक एक साल पहले इस सप्ताह में मैं रियलिटी शो लॉक अप में थी! मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं अपने संक्रमण के उस चरण में शो में गई थी जब मैं अपने परिवर्तन के साथ 20% भी नीचे नहीं था!'
सायशा ने आगे लिखा, 'कभी-कभी बिना किसी मेकअप के 24/7 लोगों की नजरों के सामने रहने के लिए. उस समय मेरा शरीर कहीं से भी स्त्री नहीं थी. मैं बहादुर हूं और शायद थोड़ी पागल भी हूं! एक साल बाद खुद की पीठ थपथपाने का समय आ गया है. बढ़िया काम सायशा!'
फैंस के लिए लिखा खास मैसेज!
सायशा ने आगे अपने फैन्स के लिए लिखा, मैं यहां आपके लिए हूं, आपको दिखाने के लिए. आप जो चाहते हैं वह हासिल कर सकते हैं! तमाम उतार-चढ़ावों के बीच वो छोटा सा लड़का जो अगले जन्म में मुझे औरत बनाने के लिए भगवान के साथ सौदा करता था, इसी जन्म में ही एक हो गया!' सायशा के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस और 'लॉक अप' में उनके साथ प्रतिभागी रहीं निशा रावल ने लिखा, 'आप हमेशा अंदर और बाहर से सुंदर थे! मैं खुश हूं, तुम खुश हो! प्यार.' वहीं एक फैन ने लिखा, 'खुशी है कि आपने फिल्टर का इस्तेमाल नहीं किया.'
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut: करण जौहर से क्यों पंगा लेती हैं कंगना, बॉयकॉट ट्रेंड से फायदा या नुकसान? एक्ट्रेस ने दिए खुलकर जवाब