Iran Hijab Controversy: ईरान में हिजाब का विरोध प्रदर्शन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी इस हिजाब के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इतना ही एक तबका इन प्रदर्शनकारियों का समर्थन कर रहा है, जबकि दूसरा तबका इनके खिलाफ खड़ा है. इस बीच तुर्की की मशहूर सिंगर मेलेक मोसो (Melek Mosso) ने ईरान (Iran) में हो रहे हिजाब विरोधी प्रदर्शन सपोर्ट में बड़ा कदम उठाया है. मेलेके मोसो ने लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर ही अपने बाल काट दिए हैं. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हिजाब विरोध प्रदर्शन के बीच तुर्की के इस सिंगर ने स्टेज पर काटे बाल
एबीपी ने न्यूज ने गुरुवार को अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. हमारे इस वीडियो में आप ये आसानी से देख सकते हैं कि किस तरह से तुर्की की मशहूर पॉप सिंगर मेलेक मोसो अपने बाल को काट रही हैं. लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान मोसो का इस तरह से बाल काटकर ईरान में हिजाब के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के पक्ष में अपनी भागीदारी दी है. मेलेक मोसो ने सबके सामने ऐसा कर के हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वीडियो के बैकग्राउंड में आप उस शोर को आसानी से सुन सकते हैं, जो मोसो को ये कदम उठाने पर समर्थन दे रहा है. मालूम हो कि ईरान की तरह दुनिया भर के अलग-अलग देशों में हिजाब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में लोग सड़कों पर उतर आएं हैं. इन देशों में लंदन, फ्रांस, सीरिया, अमेरिका, कनाडा, इटली और स्पेन शामिल हैं.
क्यों हो रहा है ईरान में हिजाब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
बीते 13 सितंबर को ईरानी पुलिस की ओर से 22 वर्षीय महसा अमीनी को इस वजह से गिरफ्तार कर लिया गया था कि उन्होंने हिजाब नहीं पहना था.पुलिस हिरासत में हुए कड़े टॉर्चर को अमीनी बर्दाश्त न कर सकीं. जिसकी वजह से महसा अमीनी का निधन हो गया. ऐसे में अमीनी की मौत के बाद ईरान (Iran) की महिलाओं ने हिजाब के खिलाफ हल्ला बोल दिया और इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर दिया है. खबरों की मानें तो अब तक प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई झड़प में 76 लोगों की मारे जाने की पुष्टि हुई है.
Vadodara Stampede Case में सुप्रीम कोर्ट ने किया सवाल, 'इसमें Shah Rukh Khan की क्या गलती थी?'
Bigg Boss 16 के ये हैं पहले कंफर्म कंटेस्टेंट, शो के लिए हिट साबित हो सकते हैं छोटा पैकेट बड़ा धमाका