Tesla Owner Elon Musk Affair: स्पेस एक्स के फाउंडर और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. फिलहाल एलन मस्क ट्विटर खरीदने की वजह से लाइमलाइट में छाए हुए हैं. दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क ने गुरुवार को ट्विटर के मालिक बनने का सौदा पूरा किया था. एलन मस्क ने अपने ट्विटर बायो में प्लेटफॉर्म के हेड होने का जिक्र किया है. वहीं इस बीच अब खबर है कि एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल समेत कुछ बड़े अधिकारियों को पद से हटा दिया है. एलन मस्क अपने बिजनेस ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सर्खियों में रहते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एलन मस्क का 5 लड़कियों के साथ रिलेशनशिप रहा. तीन बार इस बिलेनियर ने शादी भी की लेकिन इनकी मैरिड लाइफ काफी सक्सेसफुल नहीं रही. चलिए आज एलन मस्क की पर्सनल लाइफ के बारे में जानते हैं.
एलन ने पहली शादी जस्टिन विल्सन से की थी
बता दें कि एलन मस्क ने सात साल डेट करने के बाद 2000 में जस्टिन विल्सन से शादी की थी. दोनों कॉलेज फ्रेंड थे. लेकिन इनकी शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई. शादीशुदा जिंदगी के 8 साल गुजारने के बाद इनका रिश्ता टूट गया और साल 2008 में इस कपल ने तलाक ले लिया. इन दोनों के 5 बच्चे हैं.
एक्ट्रेस तालुलाह रिले से दो बार की शादी
जस्टिन से तलाक के बाद एलन मस्क की लाइफ में प्राइड एंड प्रेजुडिस (2005) और इंसेप्शन (2010), और टीवी सीरीज़ वेस्टवर्ल्ड (2016-2018) जैसी फिल्मों में नजर आई अमेरिकन एक्ट्रेस तालुलाह रिले आई. जल्द ही दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया की सुर्खियों में छा गई और साल 2010 में इन दोनों ने शादी कर ली. एलन की तालुलाह से भी शादी ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाई और 2012 में इन्होंने तलाक ले लिया. हालांकि तलाक के एक साल बाद इन्होंने 2013 में फिर से शादी कर ली. लेकिन शादी को दूसरा मौका देने के बाद भी इनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और 2016 में ये जोड़ी फिर अलग हो गई.
एम्बर हर्ड से भी हुआ था इश्क
मस्क का रिले से तलाक हो गया था. वहीं एम्बर हर्ड का जॉनी डेप से तलाक हो चुका था. मस्क और एम्बर हर्ड 2016 में लगभग एक साल तक डेट किया. लेकिन 2017 में ये अलग हो गए. इसके बाद भी कई लड़कियां मस्क की लाइफ में आई और चली गईं लेकिन उन्होंने किसी से शादी नहीं की.
ग्रिम्स ने बिना शादी एलन के बच्चे को दिया जन्म
वहीं मस्क ने अप्रैल 2018 में म्यूजिशियन ग्रिम्स को डेट करना शुरू किया और इस कपल ने कुछ ही हफ्तों बाद मेट गाला में एक कपल के रूप में रेड कार्पेट डेब्यू किया. इस बीच ग्रिम्स प्रेग्नेंट हो गईं और उन्होंने बिना शादी किए एलन के बच्चे को जन्म दिया. इस जोड़े ने सबसे ज्यादा सुर्खियां अपने बच्चे का नाम X Æ A-12 रख कर बटोरी. बाद में उन्होंने कैलिफ़ोर्निया कानून का पालन करने के लिए नाम बदलकर X AE A-XII कर दिया. सितंबर 2021 में दोनों अलग हो गए थे. हालांकि बाद में पता चला कि कपल ने उसी साल दिसंबर में सरोगेसी के जरिए एक बच्चे का वेलकम किया था.
शिवोन ज़िलिस के साथ भी रहा रिलेशन
मस्क के स्टार्टअप "न्यूरालिंक" में एक टॉप एग्जीक्यूटिव, ज़िलिस का भी मस्क के साथ रिलेशनशिप रहा है (जो हाल तक पता नहीं था) और इस कपल के दो बच्चे हैं.
नताशा बैसेट को डेट कर रहे हैं मस्क!
फिलहाल खबरें हैं कि मस्क ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस नताशा बसेट को डेट कर रहे हैं. बसेट ऑस्टिन बटलर की अपकमिंग फिल्म एल्विस बायोपिक में नजर आएंगी. हालांकि एलन और बसेट ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया है लेकिन दोनों को अक्सर एक दूसरे की कंपनी एंजॉय करते हुए स्पॉट किया जाता है.
ये भी पढ़ें:-दूसरी शादी करने जा रहे हैं Aryan Vaid, कभी बिग बॉस में इस एक्ट्रेस से बढ़ी थीं नजदीकियां