‘ओपेनहाइमर’ और ‘बार्बी’? फैमिली संग कौनसी फिल्म देखने पहुंचे ब्रिटिश पीएम Rishi Sunak, टिकट के साथ शेयर की फोटो
Rishi Sunak Photos: ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक हाल ही में अपनी फैमिली के साथ फिल्म देखने के लिए थिएटर पहुंचे. जिसकी एक तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है.
Rishi Sunak Latest Post: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने बीते शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैमिली के साथ एक फोटो शेयर की. जो तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो में उनके हाथ में एक फिल्म की टिकट भी नजर आई. जिसके जरिए उन्होंने लोगों को ये बताया है कि वो ‘ओपेनहाइमर’ (Oppenheimer) और ‘बार्बी’ (Barbie) में से पहल कौन सी फिल्म देखने वाले हैं.
पीएम ऋषि सुनक ने फैमिली के साथ देखी ‘बार्बी’
ऋषि सुनक ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें वो ग्रे स्वेटर में दिखाई दिए. वहीं इस दौरान उनकी वाइफ और बेटियां पिंक आउट पहने हुए नजर आए. दरअसल ऋषि सुनक अपनी वाइफ अक्षता मूर्ति और बेटियां कृष्णा और अनुष्का के साथ मार्गोट रॉबी-स्टारर 'बार्बी' देखने के लिए थिएटर्स पहुंचे थे. इस फोटो को पोस्ट करते हुए ऋषि ने कैप्शन में लिखा - "परिवार का वोट केवल एक ही तरफ जा रहा था...बार्बी सबसे पहले ये.."
View this post on Instagram
यूजर के सवाल का दिया ये जवाब
वहीं एक यूजर ने ऋषि की इस पोस्ट पर कमेंट किया और पूछा कि आखिर वो अपनी फैमिली के साथ ओपेनहाइमर क्यों नहीं देखेंगे. जिसका रिप्लाई करते हुए ऋषि सुनक ने लिखा लिखा - "18 साल से कम उम्र के इन प्यारे बच्चों की वजह से ओपेनहाइमर नहीं है..." ये फिल्म दुनिया के पहले परमाणु बम के निर्माता ओपेनहाइमर की लाइफ पर आधारित है. जिसमें इस फिल्म में सिलियन मर्फी, एमिली ब्लंट, मैट डेमन, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, फ्लोरेंस पुघ और रामी मालेक जैसे सितारे हैं.
बता दें कि हॉलीवुड रिपोर्टर की एक रिपोर्ट के अनुसार ‘बार्बी’ ने अमेरिका में रिलीज के पहले दिन 70 मिलियन डॉलर की कमाई की है. जिसके बाद इस हफ्ते अमेरिका में इसके 150 मिलियन डॉलर और दुनिया भर 120 मिलियन डॉलर की कमाई करने की उम्मीद जताई जा रही है. इसका मतलब है कि ये रविवार तक 280 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई कर सकती है.
यह भी पढ़ें-
Shahrukh Khan की 'जवान' से सामने आई नए किरदार की झलक, फैंस को मिला ये चैलेंज