Urfi Javed Daily Beauty Routine: टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) यूं तो अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. वो अपने अतरंगी ड्रेसेस को लेकर काफी मशहूर हैं, लेकिन इसके साथ ही वो अपने ग्लैमरस अंदाज़ के लिए भी जानी जाती हैं. उर्फी जावेद अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिनमें उनका अंदाज़ बेहद ही खूबसूरत होता है, लेकिन क्या आप उनकी खूबसूरती का राज़ जानते हैं? वो खुद इस बारे में बता चुकी हैं.
उर्फी जावेद के ग्लोइंग स्किन का राज
उर्फी जावेद ने एक बार अपने ग्लोइंग स्किन का राज़ बताया था. उन्होंने खुलासा किया था कि वो अपनी खूबसूरती और ग्लोइंग त्वचा के लिए क्या करती हैं, उसका कैसे ख्याल रखती हैं? तो अगर आप भी उनकी तरह ग्लो करना चाहती हैं तो चलिए उनके ब्यूटी सीक्रेट्स जान लिजिए.
हर सुबह इन चीजों का इस्तेमाल करती उर्फी
उर्फी जावेद अपनी स्किन के लिए एक डेली मॉर्निंग रुटीन फॉलो करती हैं. और अपने इस रुटीन में वो डेली कई चीजों का इस्तेमाल करती हैं.
- लेमन जूस- उनकी इस डेली मॉर्निंग रुटीन की शुरूआत होती है लेमन जूस से. वो हर सुबह लेमन जूस को अपने चेहरे पर धीरे-धीरे रब करती हैं. नींबू में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट चेहरे से मुंहासे और गंदगी को हटाता है. साथ ही ये स्किन के इंफेक्शन से भी बचाता है.
- नीम जूस- उर्फी हर सुबह नीम जूस का भी सेवन करती हैं जो उनकी स्किन में मौजूद बैक्टेरिया से लड़ता है.
- करेला जामुन जूस- उर्फी के इस डेली रुटीन में करेला-जामुन जूस भी शामिल है. इसमें मौजूद विटामिन ए, सी और जींक तरोताजा रखता है, साथ ही स्किन से मुंहासे और काले स्पॉट्स को भी कम करता है.
- हाजमोला- उर्फी हाजमोला या फिर इस तरह की किसी दूसरी चीज़ का भी सेवन करती हैं, जिससे उनके तालुओं की सफाई होती है.
- फिश ऑयल कैप्सूल- लिस्ट में अगली चीज़ है फिश ऑयल कैप्सूल, जो ओमेगा-3 से भरपूर है और ये दिल को स्वस्थ रखता है.
- च्यवनप्राश- इन सबके साथ उर्फी जावेद डेली एक चम्मच च्यवनप्राश का भी सेवन करती हैं, जो एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.
ये भी पढ़ें-