मुंबई: दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर पिछले दो महीनों से तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान बैठे हुए हैं. हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसान आंदोलन के दौरान जान गंवान वाले किसानों के बारे में एक विवादित बयान दे दिया था. अब दलाल पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुकी उर्मिला उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने हमला बोला है.
दरअसल जेपी दलाल ने शनिवार को कहा था कि वे (किसान) घर पर रहते तब भी उनकी मौत हो जाती. कथित तौर पर दो सौ किसानों की मौत के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में दलाल ने यह बयान दिया था. उनके इसी बयान को लेकर उर्मिला मातोंडकर ने एक ट्वीट किया है.
उर्मिला मातोंडकर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जो लोग किसानो को खालिस्तानी और देशद्रोही कहते हैं. उनका हरियाणा के कृषि मंत्री श्री जेपी दलाल जी के इस बेहद शर्मनाक और असंवेदनशील बयान पर क्या कहना है?" उर्मिला मातोंडकर के इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं.
बता दें कि उर्मिला मातोंडकर से पहले तापसी पन्नू ने भी जेपी दलाल पर निशाना साधा था.पत्रकारों ने जब जेपी दलाल से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन के दौरान कथित तौर पर 200 किसानों की मौत के बारे में सवाल पूछा, तो उन्होंने तपाक से जवाब दिया 'अगर ये घर पर होते तो न मरते क्या'. उन्होंने आगे कहा कि आंदोलन के दौरान तमाम किसान हार्ट अटैक, बुखार और ऐसी ही अन्य वजहों से मरे हैं.
कृषि मंत्री जेपी दलाल के मुताबिक, देश में अगर औसतन मौतों का मिलान यहां आंदोलन कर रहे किसानों की संख्या से कर लिया जाए तो सारी बात सामने आ जाएगी. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि किसान आंदोलन में मारे गए लोगों के प्रति क्या उनकी संवेदना नहीं है तो उन्होंने कहा कि देश के पूरे 135 करोड़ लोगों के प्रति उनकी संवेदनाएं हैं. उन्होंने मारे गए लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना होने की बात भी कह दी.