Honey Singh Next Song: यो यो हनी सिंह और Urvashi Rautela ने फिर से मिला लिया है हाथ, जानिए कब देखने को मिलेगा इनका धमाका
Honey Singh New Song: हनी सिंह ने 10 साल पहले ऐसा गाना रिलीज किया था,जिसके व्यूज 486 मिलियन से भी ज्यादा हैं. अब इसी गाने का 2.0 वर्जन लेकर हनी सिंह फिर से आने वाले हैं. जानिए कब मिलेगा सुनने देखने को

Love Dose 2.0: साल 2014 में यो यो हनी सिंह और उर्वशी रौतेला का गाना 'लव डोज' आया था. ये गाना इतना पॉपुलर हुआ था कि टीसीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर 10 साल पहले अपलोड किए गए इस वीडियो को 486 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. हनी सिंह फिर से अपने फैंस के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं.
अब इस गाने का 2.0 वर्जन 'लव डोज 2.0' रिलीज होने वाला है. 2014 के ब्लॉकबस्टर गाने की ही तरह इस बार भी हनी सिंह के साथ उर्वशी रौतेला दिखने वाली हैं.
कब आ रहा है गाना?
'लव डोज 2.0' अगले महीने 15 मार्च को रिलीज होने वाला है. इस बात की जानकारी खुद हनी सिंह ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. उन्होंने इस पोस्ट में उर्वशी रौतेला के साथ अपनी फोटो भी शेयर की है. साथ ही, ये भी बताया है कि वो और उर्वशी एक बार फिर से दिखने वाले हैं.
हनी सिंह ने फोटो कैप्शन में उर्वशी रौतेला को टैग करते हुए लिखा है, ''वो सेकेंड डोज के लिए तैयार हैं, क्या आप तैयार हैं?" इस फोटो में हनी सिंह ग्रे आउटफिट में नजर आ रहे हैं. वहीं, उर्वशी पिंक लेगिंग और ब्लैक टॉप में नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
उर्वशी ने भी 'लव डोज 2.0' को दी इंस्टा स्टोरी में जगह
उर्वशी रौतेला ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी में इस गाने से जुड़ी जानकारी दी है. उनकी इंस्टा स्टोरी में ये भी बताया गया है कि हनी सिंह का बर्थडे 15 मार्च को होता है और इसी दिन ये गाना रिलीज किया जाएगा. उन्होंने साल 2014 के गाने के स्क्रीनशॉट और अभी की हनी सिंह के साथ खींची गई फोटो भी इंस्टा स्टोरी में इस्तेमाल की है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

