Varun Dhawan Commented On Arjun Kapoor Picture: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) कभी अपनी फिल्मी लाइफ को लेकर तो कभी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) संग अपने लव अफेयर को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं. वहीं एक्टर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिस पर वरुण धवन (Varun Dhawan) का काम कमेंट आया है, जिसके बाद लगातार दोनों एक्टर चर्चाओं में हैं.
वरुण धवन ने कही ये बात
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो स्माइल करते नज़र आ रहे हैं, उन पर सूर्य की किरणें पड़ रही हैं. वहीं इस फोटो में वो काफी हैंडसम दिख रहे हैं. एक्टर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “नई फिल्म नई वाइब.” वहीं अर्जुन कपूर की इस तस्वीर पर वरुण धवण (Varun Dhawan) ने कमेंट करते हुए लिखा, “क्या इंसान हो आप.” आगे उन्होंने ताली बजाने वाली इमोजी भी कमेंट किया. वहीं अब वरुण के इस कमेंट पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं.
लोगों ने कही ये बात
वरुण धवन ने जैसे ही अर्जुन कपूर की इस तस्वीर पर कमेंट किया, लोगों ने उस पर अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “वरुण धवन क्या इंसान है?” तो वहीं दूसरे यूजर ने वरुण से पूछा कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं? इतना ही नहीं लोगों की इस तरह की प्रतिक्रियाएं लगातार सामने आ रही हैं.
दोनों एक्टर्स का वर्कफ्रंट
बहरहाल, अगर बात दोनों एक्टर्स के वर्कफ्रंट की करें तो अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘एक विलन रिटर्न्स’ में नज़र आए हैं. तो वहीं वरुण धवन (Varun Dhawan) जल्द ही फिल्म में ‘भेडिया’ (Bhediya) में दिखेंगे. ये फिल्म 25 नंवबर को रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें-
Dream Girl 2 का टीजर देख Ananya Pandey का उड़ा मजाक, कहा - Liger की तरह अब ये भी होगी Flop !