बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अपने अलग फैशन के लिए जानी जाती हैं. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि विद्या बालन ट्रेडिशनल आउटफिट ही पसंद करती हैं लेकिन इससे ये मान लेना बिल्कुल गलत हो जाएगा कि वह सीक्विन ड्रेस नहीं पहन सकतीं. अब विद्या ने उन सबको एक जवाब दे दिया है जो सोचते थे कि वह सिर्फ एक प्रकार की ही ड्रेस पहन सकती हैं.


विद्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें उनकी क्रिएटिविटी भी साफ आ रही है और इस वीडियो की शुरुआत में विद्या पीले रंग की साड़ी में नजर आती हैं और जो इसके आगे होता है उसकी उम्मीद किसी को भी नहीं होती क्योंकि वह तुरंत बॉडीकोन ड्रेस में नजर आती हैं.


अपने रेट्रो वेव्स बालों और स्कारलेट लिप्स में विद्या ग्रीन सीक्वेन में नजर आती हैं. वीडियो को शेयर करते हुए विद्या ने लिखा, 'जब लोग मुझे कहते हैं कि वह सिर्फ इंडियन ही पहन सकती हूं.'





विद्या के फैन्स को ये पता है कि वह साड़ी पहनना काफी पसंद करती हैं और वह इंस्टाग्राम पर भी अपनी स्टोरीज में इस बात को कुबूल चुकी हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्या बालन हाल ही में गणित वैज्ञानिक शकुंतला देवी की बायोपिक में नजर आई थीं. एक्ट्रेस की अगली फिल्म शेरनी होगी जिसे अमित मसुर्कर डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में विद्या वन विभाग के अधिकारी के किरदार निभाती नजर आएंगी. कोविड के चलते फिल्म की रिलीज थोड़ी देरी से हो सकती हैं. विद्या कई शानदार किरदार निभा चुकी हैं जिसमें द डर्टी पिक्चर, कहानी और नो वन किल्ड जेसिका जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: मशहूर संगीतकार बप्पी लहिड़ी हुए कोरोना से संक्रमित, मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती


ये भी पढ़ें: मालदीव में पति के साथ समर एन्जॉय कर रही हैं Madhuri Dixit, सामने आईं रोमांटिक तस्वीर