इंडियन मैचमेकर Seema Taparia का Vir Das ने उड़ाया मजाक, कहा- ‘भारतीय माता-पिता आपको मार डालेंगे अगर...’
Vir Das On Seema Taparia: कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) ने इंडियन मैचमेकर सीमा तपारिया (Seema Taparia) को लेकर एक पोस्ट किया है. उन्होंने कहा है कि, ‘भारतीय माता-पिता आपको मार डालेंगे अगर...’
Vir Das On Indian Matchmaker Seema Taparia: कॉमेडियन और एक्टर वीर दास (Vir Das) अक्सर ही किसी न किसी कारण सुर्खियों में बने रहते हैं, तो कई बार उन्हें अपने दिए बयानों के कारण विवादों का सामना करना पड़ता है. वहीं अब वीर दास ने इंडियन मैचमेकर सीमा तपारिया (Seema Taparia) को लेकर एक पोस्ट किया है.
वीर दास ने लिखी ये बात
इंडियन मैचमेकर सीमा तपारिया (Seema Taparia) जिन्हें सीमा आंटी के नाम से भी जाना जाता है, वो जब अपने क्लाइंट्स के लिए जीवन साथी की तलाश करती हैं, तो वो उनसे उनके 60-70 प्रतिशत आवश्यकताओं को ही पूरा करने का वादा करती हैं. इसी को अब वीर दास (Vir Das) ने मजाकिया अंदाज़ में पेश करते हुए बताया है कि बच्चों का एक्जाम में 60-70 प्रतिशत मार्क्स आने पर भारतीय माता-पिता का कैसा रिएक्शन होता है.
वीर दास ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “यदि आप सीमा आंटी से मिलने तक 60 प्रतिशत प्राप्त करते हैं तो भारतीय माता-पिता सचमुच आपको मार डालेंगे. तब यह सबसे अच्छा है जो आप कर सकते हैं.”
View this post on Instagram
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
वीर दास ने जैसे ही ये पोस्ट शेयर किया उसपर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आने शुरू हो गए. सीमा तपारिया के अंदाज़ में एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “100 प्रतिशत किसी को नहीं मिलता है.” तो वहीं एक और यूजर ने इसी अंदाज़ में लिखा, “आपको 100 प्रतिशत कभी नहीं मिलेगा, ये मेरे काम करने का तरीका है, सॉरी.” साथ ही एक शख्स ने लिखा, “असल जिंदगी में 100 प्रतिशत संभव नहीं है, आपको एडजस्ट करना पड़ेगा.”
बहरहाल, सीमा तपारिया (Seema Taparia) एक जानी मानी इंडियन मैचमेकर हैं, जो नेटफ्लिक्स के पॉपुलर सीरीज ‘इंडियन मैचमेकिंग’ (Indian Matchmaking) में भी नज़र आ चुकी हैं. वहीं अगर बात वीर दास (Vir Das) की करें तो कॉमेडी के साथ-साथ उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है.
ये भी पढ़ें-
Rakhi Sawant ने Sonali Phogat को लेकर किया खुलासा, कहा-पीए सुधीर से प्यार करती थीं वो