जब Sourav Ganguly से मिलने पहुंचे Aamir Khan, लेकिन इस कारण गार्ड्स ने दरवाज़े से ही भगा दिया था
Aamir Khan Sourav Ganguly: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) एक बार पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली (Saourav Ganguly) के घर पहुंचे थे, लेकिन उन्हें एंट्री नहीं मिली थी.
When Aamir Khan Went Sourav Ganguly Home: आमिर खान (Aamir Khan) बॉलीवुड के एक जाने-माने एक्टर हैं, जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. वहीं उनकी फैन फॉलोइंग इस कदर की है कि अगर वो कहीं जाते हैं तो उनके चाहने वालों की लाइन लग जाती है. हालांकि एक बार वो पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के घर गए थे, लेकिन उन्हें गार्ड्स ने दरवाजे पर ही रोक लिया था.
इस फिल्म से जुड़ा है किस्सा
आमिर खान (Aamir Khan) अपनी फिल्मों के अलावा लोगों के साथ प्रैंक करने के लिए भी जाने जाते हैं. और ऐसा ही कुछ उन्होंने इस बार भी किया था. यह किस्सा साल 2009 में आई उनकी फिल्म ‘3 इडियट्स’ (3 Idiots) के दौरान का है. इसके प्रमोशन के लिए आमिर खान अपना भेस बदलकर सौरव गांगुली के घर गए थे. वो जब गांगुली के घर के बाहर पहुंचे तो उन्होंने गार्ड्स से कहा कि वो दादा से मिलने आए हैं, लेकिन गार्ड्स ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया.
आगे फिर आमिर खान गार्ड्स से पूछते हैं कि दादा घर पर हैं कि नहीं? जिस पर उन्हें जवाब मिलता है कि वो बाहर हैं. जिसके बाद आमिर कहते हैं वो कहां गए हैं, कब आएंगे? बहरहाल, आमिर खान ने अपना गेटअप इस तरह बदला था कि गार्ड्स उन्हें पहचान ही नहीं पाए.
इस तरह हुई घर में एंट्री
बाद में आमिर खान (Aamir Khan) सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के साथ ही उनके घर में आते हैं और फिर उनके घर में सभी लोगों से मुलाकात करते हैं. जिन गार्ड्स ने आमिर को दरवाजे पर रोका था वो अभिनेता को अपने बीच पाकर काफी खुश दिखते हैं और कहते हैं कि उस समय हम आपको पहचान ही नहीं पाए. आमिर कहते हैं, मैं बस मज़ाक कर रहा था.
ये भी पढ़ें-
51 की उम्र में अपने चेहरे को कैसे रखते हैं इतना जवां, पाकिस्तानी एक्टर ने खुद किया खुलासा