अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें अपनी बेहतरीन अदाकारी के कारण महानायक के नाम से जाना जाता है. बता दें साल 1969 में आई फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ (Saat Hindustani) से अपने फिल्मी सफर का आगाज़ करने के बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखा, और अपने करियर में एक से बढ़ कर एक कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया.
एक्टिंग के अलावा अमिताभ बच्चन राजनीति में भी अपना हाथ आज़मा चुके हैं. गौरतलब है कि, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ अमिताभ बच्चन के काफी अच्छे रिश्ते थे. जिनके कहने पर साल 1984 में एक्टर ने इलाहाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एच.एन बहुगुणा को हराकर सांसद बने थे. इसी दौरान का उनका एक किस्सा खूब चर्चित है जह उन्होंने सांसद रहते हुए राष्ट्रपति भवन के सालों पुराने नियम में बदलाव करवा दिया था.
यह नियम बदलवाया था एक्टर ने
दरअसल, जब अमिताभ बच्चन राजनीति में थे, तो एक बार उन्हें राष्ट्रपति भवन में रात के खाने पर बुलाया गया. जब वो वहां खाना खाने बैठे, तो वहां रखी प्लेटों को देखकर वो हैरान रह गए थे. दरअसल उन प्लेटों पर अशोक स्तंभ का निशान बना हुआ था.
फिर अमिताभ ने संसद में इस विषय पर अपनी बात रखी थी. और कहा था कि खाने की प्लेट में अशोक स्तंभ का होना गलत है. प्लेटों में यह निशान नहीं होना चाहिए. जिसके बाद संसद में इसपर प्रस्ताव पारित हुआ और प्लेटों पर से अशोक स्तंभ का चिन्ह हटाया गया.
अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट
बता दें, अमिताभ बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. अगर बात करें इनके वर्कफ्रंट की तो यह आखिरी बार अप्रैल में रिलीज़ हुई फिल्म रनवे-34 (Runway-34) में नज़र आए थे.
ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut: फर्जी वीडियो को सच मान कंगना रनौत ने ऐसे की कतर एयरवेज के CEO की खिंचाई