97 साल के हो चुके दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के लिए ऐसा कोई रोल नहीं है जिसे वह कर ना पाएं. अपनी अदायगी से और फिल्मों के जरिए अपने डायलॉग डिलीवरी से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है. उनकी एक्टिंग की बात करें तो एक से एक किरदारों में उन्होंने अपना हाथ आजमाया था भले चाहे वह कॉमेडी हो ट्रेजेडी या फिर किसी और तरह का किरदार, दिलीप कुमार हमेशा अपने किरदारों के जरिए खरे उतरे हैं.
दिलीप कुमार के लिए किरदार कभी चुनौती नहीं रहे मगर दिग्गज अभिनेता के लिए एक ऐसा मौका जरूर आया जब उन्होंने एक फिल्म में एक्टिंग करने से इंकार कर दिया था. उन्होंने इस फिल्म में काम करने से यह कह कर मना कर दिया था कि वह इस रोल के लायक नहीं हैं. यह बात सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी कि दिलीप कुमार जैसे एक्टर ने खुद इस रोल के लिए अपने आप को काबिल नहीं समझा.
अपनी एक्टिंग को नजरअंदाज करते हुए दिलीप कुमार ने इस रोल के लिए संजीव कुमार का नाम सुझाया था. उन्होंने कहा कि यह रोल कोई कर सकता है तो वह केवल संजीव कुमार कर सकते हैं. इस फिल्म के बनने के पीछे भी एक काफी अजीबोगरीब किस्सा है.
एक बार डायरेक्टर ए भीष्मसिंह जब अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर दिलीप कुमार के पास पहुंचे और इस फिल्म में काम करने के लिए रोल ऑफर किया. स्क्रिप्ट को पढ़कर दिलीप कुमार काफी चकित रह गए. वह हैरान थे कि एक ही फिल्म में 9 तरह के किरदार कैसे अदा किया जा सकता है. उन्होंने ईमानदारी के साथ कहा कि इस किरदार के लिए वह मुनासिब कलाकार नहीं हो सकते हैं. उन्होंने इन किरदारों को निभाने के लिए संजीव कुमार का नाम सुझाया था. जब संजीव कुमार के पास इस फिल्म का प्रपोजल आया तो उन्होंने दिलीप कुमार की लाज रखी और इस फिल्म में 9 तरह के किरदारों को निभाया.
साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म 'नया दिन नई रात' में संजीव कुमार 9 अलग-अलग किरदारों को निभाने के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया. यह फिल्म तमिल फिल्म नवरात्रि की हिंदी रिमेक थी.
यहां पढ़ें
39वां जन्मदिन मना रहीं सनी लियोनी अभिनेत्री होने के अलावा एक बिजनेसवुमन भी हैं, देखें तस्वीरों में
ग्रेजुएट होते ही अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या बनीं बिजनेसवुमन, मामा अभिषेक बोले- प्राउड है