जब Aishwarya Rai को लेकर Emraan Hashmi ने किया था ऐसा कमेंट, मांगनी पड़ी थी माफ़ी
Emraan Hashmi On Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने एक बार ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया था, जिससे एक्ट्रेस नाराज़ हो गई थीं.
![जब Aishwarya Rai को लेकर Emraan Hashmi ने किया था ऐसा कमेंट, मांगनी पड़ी थी माफ़ी When emraan Hashmi said plastic to Aishwarya rai in koffee with karan जब Aishwarya Rai को लेकर Emraan Hashmi ने किया था ऐसा कमेंट, मांगनी पड़ी थी माफ़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/11/398b7da3485accb8232c9f092627d9eb1662911134240464_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Emraan Hashmi Comment On Aishwarya Rai: फिल्मी सितारे अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो सुर्खियों में रहते ही हैं, लेकिन उसके अलावा कई बार वो अपने दिए बयानों के कारण भी चर्चा में आ जाते हैं. तो कई बार ऐसा भी देखने को मिला है जब कोई स्टार किसी दूसरे स्टार के बारे में ऐसा कुछ बोल देते हैं कि जिससे दोनों के बीच मनमुटाव की स्थिती पैदा हो जाती है. ऐसा ही कुछ एक बार इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को लेकर बोल दिया था.
कॉफी विद करण का है किस्सा
बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) के पॉपुलर शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) में फिल्मी दुनिया के अलग-अलग सितारे शिरकत करते रहते हैं, जो अपनी लाइफ को लेकर तो कई खुलासे करते ही हैं उसके साथ कई बार वो दूसरे सितारों पर भी कमेंट कर देते हैं. वहीं इमरान हाशमी ने भी इसी शो में एक बार ऐश्वर्या राय पर टिप्पणी की थी.
इमरान हाशमी ने कही थी ये बात
जब शो में इमरान हाशमी पहुंचे थे तो करण जौहर ने उनके साथ एक रैपिड फायर खेला था, जहां पर करण कोई शब्द बोल रहे थे और इमरान को बताना था कि वो शब्द सुनने के बाद उनके दिमाग में किस एक्टर का नाम आता है. वहीं जब करण जौहर ने बोला ‘प्लास्टिक’ तो इस पर इमरान ने ऐश्वर्या राय का नाम लिया था.
ऐश्वर्या राय ने कही थी ये बात
वहीं एक बार एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने बिना इमारन हाशमी का नाम लिए उनके इस टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर की थी. ऐश्वर्या से पूछा गया था कि कोई ऐसा कमेंट जो आपको सबसे भद्दा लगा हो. इसके जवाब में ऐश्वर्या ने ‘प्लास्टिक’ कहा था.
इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने एक बार अपने इस बयान को लेकर माफी मांगते हुए कहा था कि वो उस रैपिड फायर गेम को जीतना चाहते थे और उसी की जल्दबाजी में उन्होंने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का नाम ले लिया था.
ये भी पढ़ें-
गैंगस्टर्स के निशाने पर हैं सलमान खान! मूसेवाला मर्डर केस में गिरफ्तार शूटर ने किया बड़ा खुलासा
तीसरी बार शादी करना चाहती हैं श्वेता तिवारी? अपने रिलेशनशिप स्टेटस का किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)