Gulshan Grover Morocco: गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) बॉलीवुड के एक बेहतरीन कलाकार हैं, जिन्होंने अपनी ज्यादतर फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है, और नेगेटिव किरदार के ही ज़रिए अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बनाया है. यही कारण है कि इन्हें बॉलीवुड का “बैडमैन” कहा जाता है. इन्होंने अपने करियर में बॉलीवुड के कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया है, उन्हीं में से एक नाम शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का भी है.
गुलशन ग्रोवर शाहरुख की कई फिल्मों में विलेन के रोल में नज़र आ चुके हैं, और दोनों के बीच पर्दे पर मारपीट भी देखने को मिली है. हालांकि पर्दे पर शाहरुख को पीटना गुलशन ग्रोवर को रियल लाइफ में भारी पड़ चुका है, जिसका ज़िक्र खुद गुलशन ग्रोवर ने किया था.
कपिल शर्मा शो में बताया था किस्सा
दरअसल, एक बार गुलशन ग्रोवर अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा’ शो में आए थे, जहां उन्होंने इसका खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि एक बार वो फिल्म की शूटिंग के लिए किसी दूसरे देश जा रहे थे, जहां के लिए कोई डायरेक्ट फ्लाइट नहीं थी, जिस कारण से उन्हें पहले मोरक्को जाना पड़ा और फिर वहां से उन्हें दूसरी फ्लाइट लेनी थी. हालांकि मोरक्को वो सुबह सुबह पहुंच गए थे, लेकिन यहां से फिर उनकी अगली फ्लाइट शाम को थी. इस कारण से उन्होंने सोचा कि क्यों ना एक दिन का वीज़ा ले लिया जाए और मोरक्को घूमा जाए.
शाहरुख खान की वजह से नहीं मिला था वीज़ा
गुलशन ग्रोवर ने आगे बताया कि जब वो वीजा काउंटर पर पहंचे तो वहां एक लेडी ऑफिसर थीं, जिसे उन्होंने विज़ा के लिए कहा. उस ऑफिसर ने पहले इन्हें देखा और फिर वीजा देने से इनकार कर दिया. जब एक्टर ने उनसे इसके कारण के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि आपने शाहरुख खान को मारा था इस वजह से आपको वीज़ा नहीं मिलेगा.
बार-बार समझाने के बाद भी नहीं मिला वीजा
वीजा ऑफिसर के इस बात को सुनने के बाद गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) ने उन्हें समझाया कि उन्होंने शाहरुख (Shahrukh Khan) को फिल्म में मारा था, वैसे हम दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं, वो मेरे भाई जैसे हैं, लेकिन समझाने के बाद भी लेडी ऑफिसर ने उन्हें वीज़ा नहीं दिया. बहरहाल, शाहरुख खान बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी विदेशो में भी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है.
ये भी पढ़ें- Explained: केरल में मंकीपॉक्स के दूसरे मामले की पुष्टि, क्या भारत में इसके फैलने का खतरा है?