सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के एक मशहूर और जाने माने एक्टर हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों और एक्टिंग से बॉलीवुड के साथ-साथ दर्शकों के बीच भी एक तगड़ी पहचान बनाई है. वहीं आज उनकी एक तगड़ी फैन फॉलोइंग है. साथ ही बॉलीवुड में उनका एक अलग ही दबदबा देखने को मिलता है. बहरहाल, सलमान खान के बारे में उनके फैंस ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं, तो चलिए आज हम आपको उनका वो किस्सा बताने वाले हैं जब मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के बेटे अरहान (Arhan) सलमान को पीटने लगे थे.


सलमान खान ने बताया था ये किस्सा


गौरतलब है कि साल 2021 के आखिर में सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘अंतिम’ आई थी. मेन्सएक्सपी के एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान ने इसी दौरान अरहान से खुद की पीटाई वाला किस्सा बताया था.


फिल्म दबंग से जुड़ा है किस्सा


साल 2010 में सलमान खान की फिल्म ‘दबंग (Dabangg) रिलीज़ हुई थी, जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था. इस फिल्म में सलमान (Salman Khan) और अराबज़ (Arbaz Khan) दोनों नज़र आए थे. दोनों ने एक दूसरे के भाई का किरदार निभाया था, जहां कई बार बड़े भाई के तौर पर सलमान अरबाज़ को पीटते भी दिखे थे.


रिपोर्ट्स की मानें तो जब मलाइका और अरबाज़ के बेटे अरहान ने इस फिल्म की स्क्रीनिंग को देखा था, तो उसके बाद वो जाकर सलमान खान को पीटने लगा था, और उनसे कहने लगा था कि आपने मेरे पापा को मारा है. दरअसल उस समय अरहान सिर्फ 8 साल का था जिससे उसने फिल्म में अरबाज़ की पिटाई को सही समझ लिया.


अरहान को रोता देखा सलमान ने अरबाज़ को बुलाया और फिर दोनों ने मिलकर उसे समझाया कि ये फिल्म की पिटाई है, ये बस एक्टिंग है जिसके बाद वो शांत हुआ था.


 ये भी पढ़ें- Shamshera के लिए Ranbir Kapoor की फीस सुन चौंक जाएंगे आप, जाने संजय दत्त से लेकर बाकी एक्टर कर रहे हैं कितना चार्ज


Shamshera से सामने आया Sanjay Dutt का हिला देने वाला लुक, लोगों पर कहर ढा रहा है ये निर्दयी दरोगा